प्रेमी के साथ होटल पहुंची युवती, जल्दी से बुक कराया कमरा, स्टाफ ने खोला कमरा, नजारा देख निकल गई चीख – girl went to meet boyfriend booked room in oyo hotel immediately stay whole day together dhaba staffed got shocked to see condition implausibly

admin

authorimg

Last Updated:July 04, 2025, 20:18 ISTVaranasi News : वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर में हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा होटल में एक युवती अक्सर अपने प्रेमी के साथ आती-जाती रहती थी. दो जुलाई को एक बार फिर से युवती अपने प्रेमी के साथ …और पढ़ेंवाराणसी में युवती के साथ होटल पहुंचा प्रेमी, फिर कर दी हत्या.. वाराणसी. वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर में हाईवे किनारे स्थित विधान बसेरा होटल के कमरे में बुधवार शाम एमएससी स्टूडेंट अलका बिंद (22) की लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले में उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग था. होटल में लगे CCTV की मदद से पुलिस ने 27 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी साहब बिंद मिर्जामुराद का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया. साहब बिंद से अफसरों के सामने हत्या की वजह का खुलासा किया.

प्रेमी साहब बिंद ने कहा कि अलका शादी का दबाव बना रही थी. मैं शादी नहीं करना चाहता था. बार-बार पैसे मांगती थी. इसलिए होटल में बुलाकर हत्या कर दी. मैं गुजरात वापस जाना चाहता था लेकिन पुलिस की नाकाबंदी के चलते नहीं निकल पाया.

साहब बिंद गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था. साहब ने पुलिस को बताया कि अलका से उसकी मुलाकात 2024 में मेहंदीगंज में एक शादी समारोह में हुई थी.दोनों ने एकदूसरे को मोबाइल नंबर दिया और बात करने लगे थे. होटल विधान बसेरा में दोनों नवरात्रि और होली पर मिले थे. मिलने के बाद मैं गुजरात चला जाता था. वो मुझ पर शादी का दबाब डाल रही थी. हम दोनों का झगड़ा होने लगा. मैं पैसे देते-देते थक गया था. फिर सोचा कि ऐसा कब तक चलेगा, इसलिए हत्या कर दी.’

पूरा मामला कुछ इस प्रकार है :

2 जुलाई की शाम 4 बजे बुधवार को रूपापुर इलाके के होटल विधान बसेरा होटल के एक कमरे में अलका बिंद की लाश कंबल में लिपटी हुई मिली थी. होटल स्टाफ ने पुलिस को बताया कि पिछले दो महीने से लड़की अपने प्रेमी के साथ यहां आ रही थी. जान-पहचान होने की वजह से रजिस्टर पर कोई एंट्री भी नहीं की गई. स्टाफ ने पुलिस को बताया कि लड़की के प्रेमी ने कमरा बुक कराया था. दोनों कमरे में गए लेकिन शाम तक बाहर नहीं निकले. स्टाफ रूम को खाली समझकर सफाई करने के लिए अंदर गया तो बेड पर लड़की लाश देखकर चीख पड़ा.

अलका बिंद की ह्त्या के बाद उसके परिजनों ने गुरुवार सुबह कलकत्ता-दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम कर दिया. डीसीपी आकाश पटेल, एसडीएम राजातालाब भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. अलंका बिंद वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के मेंहदीगंज निवासी नर्सरी संचालक चन्द्रशेखर बिंद की बेटी थी. रूपापुर (खोचवां) स्थित महाविद्यालय में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. घर से कॉलेज जाने की बात कहकर सुबह नौ बजे निकली. कॉलेज ना जाकर विधान बसेरा ढाबा पर पहुंची. छात्रा के ढाबा पर पहुंचने से 15 मिनट पहले साहब बिंद ढाबा पर पहुंचा था. शाम को ढाबा कर्मी प्रदीप जब कमरे की साफ-सफाई करने पहुंचा तो बेड पर युवती का शव पड़ा देख सन्न रह गया.Chaturesh TiwariAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ेंAn accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshप्रेमी के साथ होटल पहुंची युवती, स्टाफ ने खोला कमरा, नजारा देख निकल गई चीख

Source link