Uttar Pradesh

प्रेमी के लिए पत्नी बनी पति की कातिल, जानिए कैसे बुजुर्ग पिता ने दिलाया बेटे को इंसाफ



पप्पू पांडेयअमेठी: यूपी के अमेठी में युवक की हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पहले पति की गला दबाकर हत्या की और बाद में शव को घर से कुछ दूर ले जाकर खेत मे पुआल से जला दिया. इतना ही नहीं कुछ बचे हुए अवशेषों को नहर किनारे ले जाकर गाड़ भी दिया. दो दिन पहले मृतक का पिता हड्डी के कुछ टुकड़े और खून लगे बोरे लेकर एसपी आफिस पहुंचने के बाद हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आ गया.दरअसल ये पूरा मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के घोरहवा गांव का है. जहां के रहने वाले बुजुर्ग हरि प्रसाद तिवारी ने 21 जनवरी को हड्डियों के कुछ टुकड़े और खून लगे बोरे डंडे के साथ एसपी ऑफिस जाकर अपनी बहू पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल हड्डियों के टुकड़े को जांच के लिए भेज दिया और पुलिस टीम को कानपुर के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.अफसरों के निर्देश पर पीपरपुर एसओ ने पत्नी प्रीति व उसके प्रेमी अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ में पत्नी टूट गई और हत्या की बात कबूल कर ली, जिसके बाद हत्या की पूरी वारदात सामने आ गई.प्रीति का पहले था अफेयरमृतक दिनेश की पत्नी प्रीति का शादी के पहले ही गांव के रहने वाले एक युवक अन्य से अफेयर चल रहा था. जो शादी के बाद भी बदस्तूर जारी रहा, जिसके बाद आये दिन दोनों में विवाद होने लगे. मामला बढ़ने के बाद दिनेश द्वारा सुल्तानपुर जिला न्यायालय में तलाक के अर्जी भी डाली गई. 13 फरवरी की रात प्रीति ने अपने पति दिनेश के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया फिर प्रेमी संग पति दिनेश की गला दबाकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को गद्दे में लपेटकर घर से दूर पुआल में शव को जला दिया.सुबह होने और लोगों के डर से दोनो ने कुछ बचे हुए अवशेषों को पास में ही नहर किनारे गड्ढे में दबा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी अपने घर आ गई और प्रेमी भी चला गया. कई दिन बीत जाने के बाद भी जब दिनेश नहीं दिखा आस पास के रहने वाले रिश्तेदारों ने इसकी जानकारी उसके पिता हरि प्रसाद को दी.जानकारी मिलते ही 18 फरवरी को पिता लुधियाना से गांव पहुंचा और खोजबीन करने के बाद थाने में जाकर शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद बुजुर्ग कई दिनों तक अपनी बहू से अपने बेटे के विषय मे पूछताछ करता रहा. तभी एक दिन बहू ने ससुर को बताया कि उसके बेटे की हत्या कर शव को जला दिया और कोई सबूत भी नही है. इसलिए तुम कुछ कर नही पाओगे.बुजुर्ग पिता ने कातिल बहु का किया पर्दाफाशबहू से जानकारी मिलते ही बुजुर्ग बहू द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचा जहां उसे कुछ हड्डियों के अवशेष और घर मे खून लगा डंडा, झाड़ू और बोरा मिला. सभी सामानों को लेकर बुजुर्ग 19 मार्च को फिर थाने पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज मामले से पल्ला झाड़ लिया. 21 मार्च को एसपी ऑफिस पहुंचे बुजुर्ग ने एसपी से पूरी घटना बताई. जिसके बाद पीपरपुर पुलिस ने आरोपी पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच सामने आ गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 22:53 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top