CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 में हर दिन नया रोमांच देखने को मिलता है. चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला किसी सिनेमा से कम नहीं साबित हुआ. इस मुकाबले में वही खिलाड़ी पंजाब का दुश्मन साबित हुआ जिसे टीम ने रिलीज कर लिया था. फिफ्टी ठोकने के बाद इस खिलाड़ी ने अपने सेलीब्रेशन से पंजाब के जख्मों पर चोट दे दी. हम बात कर रहे हैं घातक ऑलराउंडर सैम करन की जिन्हें धोनी ने बैटिंग करने के लिए नंबर 3 का मौका दिया.
धोनी ने बना दिया सोना
पंजाब की तरफ से पिछले सीजन सैम करन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे. जिसके चलते मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज करने का फैसला किया गया. मेगा ऑक्शन ने सीएसके ने उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद सीजन में धोनी ने नंबर-3 पर खेलने का मौका दिया. उन्होंने अपनी ही पुरानी टीम के खिलाफ बल्ले से हल्ला बोला और धमाकेदार पारी खेली.
फोन कॉल सेलीब्रेशन का जलवा
हाफ सेंचुरी के बाद सैम करन ने फोन कॉल सेलीब्रेशन किया. कमेंटेटर्स उनके इस सेलीब्रेशन के बारे में बात करते हुए नजर आए. उनके मुताबिक यह सेलीब्रेशन पंजाब की रिटेंशन कॉल नहीं आने के लिए था. सैम करन ने महज 47 गेंद में 8 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 88 रन की जबरदस्त पारी खेली. इस पारी की बदौलत सीएसके की टीम स्कोरबोर्ड पर 190 रन लगाने में कामयाब हुए.
ये भी पढ़ें… CSK vs PBKS: W, W, W, W… 19वें ओवर में हैट्रिक, युजवेंद्र चहल ने कर दिया चमत्कार, खत्म हुआ 2 साल का सूखा
चहल ने झटकी हैट्रिक
युजवेंद्र चहल ने पारी के 19वें ओवर में रोमांच और भी भर दिया. उन्होंने इस ओवर में 4 विकेट झटके, जिसमें तीन बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन का रास्ता दिखाया. चहल ने अपने करियर की दूसरी हैट्रिक जमाई. युजवेंद्र चहल ऐसे पहले गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने सीएसके के खिलाफ हैट्रिक जमाई है.