Last Updated:November 18, 2025, 23:19 ISTAyodhya News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या आ रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तैयारियों का जायजा लेने रामनगरी पहुंचे. पीएम मोदी अपने दौरे में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर स्थापित ध्वजस्तंभ पर पताका फहराएंगे. अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. 25 नवंबर की वह तारीख होगी जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर पूर्णता का संदेश पूरे राम भक्तों को देंगे. पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने से पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राउंड पर उतरकर तैयारी का जायजा लिया. दोपहर 2:45 पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी राम मंदिर में दर्शन पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद जहां प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम है, वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारी का जायजा लिया.
राम मंदिर परिसर में ही अधिकारी और राम मंदिर ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 1 घंटे बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर दिशा निर्देश दिए. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साकेत महाविद्यालय गए, जहां अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से लखनऊ के लिए रवाना हुए.
25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने राम मंदिर के शिखर पर लगने वाले ध्वज का भी रिहर्सल देखा. ध्वज सफलतापूर्वक राम मंदिर के शिखर पर 2 मिनट तक लहराता रहा.Priyanshu GuptaPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ेंPriyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :November 18, 2025, 23:19 ISThomeuttar-pradeshप्रधानमंत्री से पहले अयोध्या पहुंचे CM योगी, दर्शन कर राम मंदिर में लगाई क्लास

