प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास, IPL में कर दिया ये बड़ा करिश्मा, रिकॉर्ड-बुक में दर्ज हुआ नाम| Hindi News

admin

प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास, IPL में कर दिया ये बड़ा करिश्मा, रिकॉर्ड-बुक में दर्ज हुआ नाम| Hindi News



IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ गुरुवार को धर्मशाला के मैदान पर IPL मैच के दौरान पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने इतिहास रच दिया है. प्रभसिमरन सिंह ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है. बता दें कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को IPL मैच ब्लैकआउट के कारण रद्द कर दिया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते देश के उत्तर और पश्चिम के कई राज्यों में ब्लैकआउट किया गया था.
प्रभसिमरन सिंह ने रचा इतिहास
प्रभसिमरन सिंह ने गुरुवार को धर्मशाला के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल मैच में 28 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह ने इसी के साथ ही IPL में इतिहास रच दिया है. प्रभसिमरन सिंह IPL के इतिहास में लगातार चार बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज बन गए हैं. पंजाब किंग्स की पारी के दौरान प्रभसिमरन सिंह ने 9वें ओवर में कुलदीप यादव की पांचवीं गेंद को मिडविकेट पर सिंगल के लिए भेजा और बेहतरीन अर्धशतक जड़कर ये महारिकॉर्ड बना दिया.
प्रभसिमरन सिंह की खूब चर्चा
पंजाब किंग्स (PBKS) के धाकड़ ओपनर प्रभसिमरन सिंह की खूब चर्चा हो रही है. 24 साल के प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए ओपनर का रोल निभाते हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था. प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक IPL के 46 मैचों में 27.62 की औसत और 154.99 के स्ट्राइक रेट से 1243 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक IPL 2025 के 12 मैचों में 44.27 की औसत और 170.88 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह ने इस दौरान 5 अर्धशतक ठोके हैं.
प्रभसिमरन सिंह के रिकॉर्ड्स
प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.94 की औसत से 1433 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 202 रन है. प्रभसिमरन सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 43 लिस्ट A मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 1538 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह का लिस्ट A क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 167 रन है. प्रभसिमरन सिंह ने 100 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतकों के साथ 2860 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह का टी20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 119 रन है.



Source link