प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने स्थित यूपी के महाधिवक्ता कार्यालय में रविवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने की जानकारी सुबह विशेष सचिव न्याय राधे मोहन श्रीवास्तव ने दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. पिछले तीन घंटे से आधा दर्जन से ज्यादा फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हैं. महाधिवक्ता कार्यालय 9 मंजिल बिल्डिंग में है.
ऐसा बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग आठवीं मंजिल में लगी. जिसके बाद आग नवीं, छठीं और सातवीं मंजिल तक फैल गई. इस बिल्डिंग में रखे तमाम अहम दस्तावेज जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं. बिल्डिंग में कंटेम्ट सेक्शन, बेल सेक्शन, क्रिमिनल अपील सेक्शन, क्रिमिनल रिवीजन और सिविल सेक्शन की फाइलें रखी हुई थीं, जो फाइलें जलकर पूरी तरह खाक हो गई हैं. मौके पर एडीजी प्रेम प्रकाश, डीआईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, डीएम संजय खत्री, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह और एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल के साथ ही सीएफओ डॉक्टर राजीव कुमार पांडेय मौजूद हैं.
आधा दर्जन फायर कर्मी भी घायल हुएआग बुझाने के दौरान आधा दर्जन फायर कर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए भेजा गया है. आग की लपटें अभी भी रह रह कर निकल रही हैं. आठवीं मंजिल पर आग लगे होने के चलते आग बुझाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिल्डिंग के अंदर से आग निकल रही है. पूरी तरह से आग पर अभी काबू नहीं पाया गया है. आला अधिकारी आग बुझाने की रणनीति में जुटे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है, लेकिन आग लगने के वास्तविक कारणों का अभी फिलहाल पता नहीं चला है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Prayagraj Latest News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2022, 09:06 IST
Source link
How Many Seasons of ‘Heated Rivalry’ Will There Be? The Series’ Future – Hollywood Life
Image Credit: Courtesy of HBO The Heated Rivalry cast and crew weren’t expecting their Crave series to explode…

