Prayagraj Varanasi Flood News: जहां महाकुंभ हुआ था, वहां तो अब समंदर बन गया, चारों तरफ पानी

admin

authorimg

Prayagraj Varanasi Flood News: उत्तर प्रदेश के 21 जिले के 972 गांव और 96 वार्ड बाढ़ की चपेट में हैं. इस समय राज्य की 92820 बाढ़ से प्रभावित है. राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों का हर संभव मदद कर रही है. बाढ़ प्रभावित हर जिले में बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए कैंप बनाए गए हैं. साथ ही बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी प्रशासन निकाल कर ले जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके में राज्य सरकार के द्वारा फूड पैकेट का भी वितरण किया जा रहा है. आपको बता दें की औरैया, बलिया, बांदा, भदोही, चंदौली, चित्रकूट, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, मिर्जापुर, प्रयागराज और वाराणसी जिले के कई गांवों और शहरी इलाके बाढ़ की चपेट में है.

Prayagraj Flood News: जहां हुआ था महाकुंभ, वो अब खतरनाक हालातसंगम नगरी में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं. संगम के जिस क्षेत्र में जनवरी में माह में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन हुआ था, उस जगह पर जल समुद्र नजर आ रहा है. ड्रोन कैमरे से ली गई तस्वीरों में बाढ़ की भयावता साफ नजर आ रही है. ड्रोन कैमरे की तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि संगम का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो चुका है. मठ, मंदिर, आश्रम, झोपड़ियां, दुकान और आरती स्थल जलमग्न हो चुका है. बाढ़ से जिले में हाहाकार मचा हुआ है. जिले में ग्रामीण और शहरी मिलाकर 108 जगहों पर बाढ़ का पानी पहुंच गया है. 7000 से ज्यादा लोगों ने अब तक बाढ़ राहत शिविरों में शरण ली है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. डीएम मनीष वर्मा दूसरे आला अधिकारियों के साथ ग्राउंड जीरो पर उतरकर मोर्चा संभाले हुए हैं.

प्रयागराज में खतरे से ऊपर बह रही यमुना
उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना, घाघरा, बेतवा, शारदा, गंडक नदी खतरे के निशान की ऊपर बह रही है. गंगा नदी बदायूं, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद जिले में खतरे के निशान की ऊपर बह रही है, तो वहीं यमुना नदी औरैया जिले में, जालौन, हमीरपुर, बांदा, प्रयागराज में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. बेतवा नदी हमीरपुर जिले में तो वहीं शारदा नदी लखीमपुर खीरी जिले में, घाघरा नदी अयोध्या जिले में और गंडक नदी कुशीनगर जिले में खतरे के निशान से 0.50 मी. ऊपर बह रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 36.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है. 25 जिलों में अधिक वर्षा हुई है.

प्रयागराज के 123 गांव बाढ़ से प्रभावितउत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की 123 गांव और 54 वार्ड इस वक्त बाहर से प्रभावित हैं. गंगा और यमुना नदी लगातार निचले इलाके को अपनी चपेट में ले रही है. हर दिन यहां गंगा और जमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. सबसे ज्यादा मिर्जापुर जिले के 337 गांव और 6 वार्ड बाढ़ की चपेट में है तो उसके बाद तीर्थराज प्रयागराज की 123 गांव और 54 वार्ड के लोग बाहर से प्रभावित हैं. प्रयागराज के नैनी इलाके का निचला क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है तो वहीं फाफामऊ के तरफ भी बाढ़ से खेत खलिहान डूब गए है. गंगापुर इलाके और छोटा बघाड़ा इलाके में हमारे संवाददाता अमित कुमार सिंह ने लोगों से बातचीत की और इलाके का जायजा लिया.

बलिया में गंगा जी का बढ़ रहा पानीवहीं बलिया में लगातार बढ़ रहे गंगा नदी के जलस्तर के कारण अब निचले इलाके में भी पानी प्रवेश कर चुका है, जिसके कारण लगभग 60 हजार आबादी पानी में घिरी हुई है. घिरे हुए पानी में बाढ़ पीड़ित व छात्राओं ने कहा कि नाव की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से 5 दिन से पढ़ने नही जा रहे हैं. यही नहीं अब तक राहत किट भी उपलब्ध भी नहीं हो पा रहा है.

Source link