प्रयागराज: अप्रैल के मध्य में सूरज के घोड़े सातवें आसमान पर है. ऐसे में बढ़ती गर्मी से निजात पाने के लिए पर्यटकों की संख्या संगम की ओर रुख कर रही है. वह न केवल भक्ति भावना में लीन संगम स्नान कर रहे हैं बल्कि घण्टों घण्टों पानी के भीतर रहकर लुत्फ उठा रहे हैं. ऐसे में संगम का माहौल गोवा जैसे हो गया है.स्मार्ट सिटी प्रयागराज का संगम घाट भी एकदम हाईटेक होता जा रहा है.आने वाले पर्यटकों के लिए वह सब यहां मौजूद हैं जो उनके लम्हे को यादगार बनाने में सहायक हो. संगम किनारे आप घोड़े की सवारी, ऊंट की सवारी आदि का शानदार लुफ्त उठा सकते हैं. भले ही माघ मेला समाप्त हो चुका है लेकिन घाट किनारे का वातावरण आपको रुकने और बैठने के लिए मजबूर कर देगा. यही कारण है कि दोपहर हो या शाम घाट पर चहल-पहल बरकरार रहती है.वीकेंड पर आता है छात्रों का समूहमोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने वाले सुयश कुमार ने बताया कि कि वह हर वीकेंड पर दोस्तों के साथ संगम घाट पर आते हैं. वह न सिर्फ स्नान करते हैं बल्कि 4 से 5 घंटे तक दिव्य वातावरण का लुत्फ भी उठाते हैं. उनका मानना है कि फालतू में लोग गोवा जाकर के पैसे खर्च करते हैं. हमे यहां मुफ्त में गोवा से बेहतरीन सुविधाएं संगम घाट पर ही मिल जाती हैब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 20, 2023, 21:17 IST
Source link
Kremlin envoy Kirill Dimitriev says Ukraine peace talks ‘constructive’
NEWYou can now listen to Fox News articles! Kremlin envoy Kirill Dimitriev told reporters in the U.S. that…

