Uttar Pradesh

Prayagraj News : प्रयागराज में गर्मी का कहर, संगम नगरी के घाट बने पिकनिक स्पॉट, देखें Video



अमित सिंह/प्रयागराज : इन दिनों सूरज के तेवर सातवें आसमान पर हैं. लगातार बढ़ती गर्मी से जनमानस परेशान भी है. यही कारण है कि संगम घाट पर आजकल पर्यटकों की भीड़ भारी हो चली है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग घंटों घंटों पानी में समय बिताना पसंद कर रहे हैं. खास बात यह भी है कि इनमें सबसे ज्यादा भागीदारी युवाओं की है. ऐसे युवा जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी और विश्वविद्यालय के छात्र हैं, वह बढ़-चढ़कर संगम घाट की तरफ प्रतिदिन रूख करते हैं. हम यह कह सकते हैं कि घाटों को पिकनिक स्पॉट बनाने का काम भी किया गया है.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले राजीव ने बताया कि पिछले सप्ताह से ही गर्मी में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में हम दोस्तों के समूह के साथ एक से दो के बीच में प्रतिदिन संगम घाट पर आ रहे हैं. इसका कारण यह है कि गंगा स्नान तो हो ही जाता है, साथ में 2 से 3 घंटे गर्मी भरे समय भी कट जाते हैं. इससे मन को शीतलता प्रदान होती है और हम जी भर के मौज भी उठा लेते हैं.आइसक्रीम और चुरमुरे दुकानों की बड़ी तादादसंगम पर जैसे-जैसे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. वैसे वैसे आइसक्रीम और चुरमुरे दुकानों में भी इजाफा हो रहा है. सप्ताह भर पहले की बात करें तो संगम के आसपास इलाकों में आइसक्रीम की दुकानों की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है. आइसक्रीम के व्यवसाय करने वाले दुकानदार नीरज ने बताया कि गर्मी के कारण संगम में आने वाले पर्यटक जमकर आइसक्रीम खा रहे हैं. आम दिनों की अपेक्षा बीते तीन दिन से आइसक्रीम की बिक्री में खूब बढोत्तरी हुई है. यही कारण है कि लोग अब यहां पर आइसक्रीम बेचना पसंद कर रहे हैं..FIRST PUBLISHED : June 09, 2023, 12:38 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top