प्रयागराज. बेमौसम बारिश ने एक बार फिर अन्नदाताओं के अरमानों पर पानी फेर दिया है. 19 मार्च की शाम से लगातार बारिश और ओले पड़ने से गेहूं, सरसों आलू, मटर समेत सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. 20 तारीख की सुबह किसानों के लिए बेहद चिंताजनक रही. इसका मुख्य कारण यह है कि मानसून के मौसम में बारिश लगभग न के बराबर होने से फसल चक्र पहले से ही अव्यवस्थित हो गई थी. ऐसे में जब गेहूं और सरसों जैसी प्रमुख फसलें अपने खेतों में पक कर तैयार हो गई थी, उस समय यह बारिश और ओलों ने किसानों को भारी चोट पहुंचाने का काम किया है.जिला कृषि अधिकारी सुभाष मौर्य ने न्यूज 18 से खास बातचीत में बताया कि यह बारिश लगभग सभी फसलों के लिए नुकसानदायक है. निश्चित तौर पर अन्नदाताओं को भारी नुकसान हुआ है. हम फसलों की सर्वे कराने की ओर अग्रसर है. अनुमान है कि 18 से 20 फीसद फसलों को का नुकसान पहुंचा है. इससे प्रयागराज की उत्पादकता निश्चित तौर पर प्रभावित होगी. शाम तक पूरी रिपोर्ट आ जायेगी.इन किसानों को मिलेगा पूरा मुआवजाजिला कृषि अधिकारी ने आगे बताया कि हमारी टीम जिले के विभिन्न इलाकों में सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया है. जिन किसानों ने फसलों का बीमा कराया है. उन्हें बीमा कंपनियां इसका मुआवजा देगी वही प्रदेश सरकार की ओर से भी सर्वे का काम प्रगति पर है. सरकार के आदेश आदेश अनुसार जो भी क्षतिपूर्ति का निर्णय होगा वह उसे हम धरातल पर तेजी से कार्यान्वित करेंगे.गेंहू की फसल को हुआ नुकसानप्रयागराज के रहने वाले शिक्षक और कृषक संजय तिवारी ने बताया कि उनके गांव तारडीह में कई एकड़ गेहूं की फसलों पर इसका बुरा असर पड़ा है. वहीं कई खेतों पर अभी पकी हुई सरसों खड़ी हुई है. यह भी कहना ठीक ही होगा कि लगभग 30 फीसद आलू की खुदाई अभी होनी बाकी है. इस प्राकृतिक आपदा ने किसानों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.उचित मुआवजे की मांगकई ऐसे छोटे किसान है जो कर्ज लेकर कृषि का कार्य करते हैं. उन पर ऐसी आपदा निश्चित तौर पर असहनीय होगी ऐसे में हम किसान प्रदेश सरकार से चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द सर्वे करवाकर उचित मुआवजा देने का प्रक्रिया शुरू करें.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 12:22 IST
Source link
Monalisa Bhonsle Makes Her Telugu Debut with Life
Monalisa Bhonsle, a young woman from Indore, Madhya Pradesh, who once sold rudraksha beads and flowers at the…

