Uttar Pradesh

Prayagraj news balveer giri will be successor of mahant narendra giri upat



प्रयागराज. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) के उत्तरधिकारी पर फैसला हो गया है. शिष्य बलवीर गिरि (Balveer Giri) को महंत नरेंद्र गिरि का उत्तराधिकारी बनाया जाएगा. अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों ने वसीयत के आधार पर यह फैसला लिया है. महंत बलवीर गिरि को श्री मठ बाघंबरी की गद्दी पर बैठाया जाएगा. पांच अक्टूबर को नरेंद्र गिरी का षोडशी संस्कार होना है. इसी दिन बाघंबरी मठ की कमान बलवीर गिरि को सौंपी जाएगी.
दरअसल, महंत नरेंद्र गिरि संदिग्ध मौत के बाद उनका सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन मठ पंच परमेश्वरों ने सुसाइड नोट को फर्जी बताते हुए बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद न्यूज़18 ने महंत नरेंद्र गिरि की रजिस्टर्ड वसीयत का खुलासा किया था, जिसमे उन्होंने जून 2020 में बलवीर गिरि को अपना उत्तराधिकारी बनाया है. बता दें वसीयत के आधार पर ही मठ का उत्तराधिकारी चुना जाता है. 2004 में महंत नरेंद्र गिरि भी ऐसे ही मठाधीश बनें थे.
वसीयत में बनाया था उत्तराधिकारीगौरतलब  है कि महंत नरेंद्र गिरि ने तीन वसीयत बनाई थी. पहले वसीयत में उन्होंने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाया था. इसके बाद 2011 में एक दूसरी वसीयत बनवाई,जिसमें आनंद गिरि को उत्तराधिकारी बनाया। लेकिन आनंद गिरि से विवाद के बाद उन्होंने अपनी पहले की दोनों वसीयतों को रद्द  करते हुए तीसरी वसीयत बनाई जिसमें एक बार फिर उन्होंने बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी बनाया.
जारी है सीबीआई जांच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध मौत का मामले में सीबीआई की जांच लगातार जारी है. सीबीआई की जांच का बुधवार को पांचवां दिन है, जबकि उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपियों से पूछताछ का दूसरा दिन है. सीबीआई आज भी आरोपियों से पूछताछ जारी रखेगी. पुलिस लाइन के गंगा गेस्ट हाउस में सीबीआई के अधिकारियों ने कल भी आनन्द गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से अलग-अलग सात घंटे कड़ी पूछताछ की थी. इस पूछताछ में सीबीआई को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. महंत नरेंद्र गिरि ने अपने सुसाइड नोट में जिस वीडियो का जिक्र किया है, सीबीआई को उस वीडियो को लेकर भी क्लू मिला है. सीबीआई की शुरुआती जांच में कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आ रहे हैं. अब सीबीआई चार्जशीट में अन्य आरोपियों के नाम शामिल करेगी. इसके साथ ही मुख्य आरोपी आनन्द गिरि और अन्य आरोपियों पर धारायें भी बढ़ायी जा सकती हैं. अगर सीबीआई ठोस सबूत जुटा लेती है तो आरोपियों को दस साल तक की सजा भी हो सकती है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Amid wave of mass surrenders, another Maoist leader urges cadres to lay down arms in Chhattisgarh
Top StoriesOct 18, 2025

चत्तीसगढ़ में माओवादी नेता के एक और साथी के साथ, बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण की लहर के बीच, एक अन्य माओवादी नेता अपने कार्यकर्ताओं से हथियार डालने का आग्रह करता है

रायपुर: गडचिरोली (महाराष्ट्र) और जगदलपुर (छत्तीसगढ़) में हाल ही में हुए माओवादियों के बड़े पैमाने पर आत्मसमर्पण ने…

Uttarakhand secures Rs 100 crore incentive in Mining Readiness Index, BJP targets Congress
Top StoriesOct 18, 2025

उत्तराखंड ने खनन तैयारी सूचकांक में 100 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन प्राप्त किया, भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा

उत्तराखंड ने राज्य खनन तैयारी सूचकांक (एसएमआरआई) में अपनी श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया है, जिससे हिमालयी…

Hamas returns hostage remains to Israel via Red Cross, 18 still in Gaza
WorldnewsOct 18, 2025

हामास ने रेड क्रॉस के माध्यम से इज़राइल को आत्मसमर्पण किए गए शव वापस कर दिए, गाजा में अभी भी 18 लोग हैं

इज़राइल ने शनिवार को घोषणा की कि हामास द्वारा रेड क्रॉस के माध्यम से सौंपे गए नवीनतम अवशेषों…

Scroll to Top