Uttar Pradesh

Prayagraj flood: बाढ़ में फंसे लोगों के लिए देवदूत बनी NDRF, अब तक 42 को किया रेस्क्यू



रिपोर्टर: योगेश मिश्रा
प्रयागराज. बीते 10 दिनों से प्रयागराज में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. गंगा और यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जबकि हजारों लोगों ने प्रशासन द्वारा बनाए गए बाढ़ राहत शिविर केंद्र में शरण ले रखी है. वहीं, एनडीआरएफ की टीम भी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम युद्धस्तर पर कर रही है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार पाल ने न्यूज़ 18 लोकल की टीम से बताया कि 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. ऐसे हालात में लोगों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की 18 से अधिक टीमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
प्रयागराज की अगर बात की जाए तो एनडीआरएफ के द्वारा अब तक 42 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.वहीं, बहुत से ऐसे मरीज भी थे जिन्हें एनडीआरएफ के द्वारा अस्पताल भी भेजा गया है. प्रयागराज में एनडीआरएफ ने 24 अगस्त से कमान संभाल रखी है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.
गंगा का बढ़ रहा लगातार पानीएनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अनिल कुमार पाल ने बताया कि कई टीमों को प्री मॉनसून ही डिप्लॉय कर दिया गया था, जहां उनकी टीमें राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं. इसके अलावा जहां गंगा और यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और लोगों को परेशानियां हो रही हैं, वहां भी एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है. डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि फिलहाल माताटीला डैम से पानी छोड़ा जाना अब कम कर दिया गया है, लेकिन गंगा नदी का जलस्तर अभी भी 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है जिस वजह से बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Allahabad news, Ndrf rescue operation, Prayagraj Flood, UP floodsFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 13:00 IST



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top