Prayagraj DM orders schools change timings due to heatwave: प्रयागराज में भीषण गर्मी के कारण स्कूलों का समय बदला, 15 मई से छुट्टियां

admin

UP के इस जिले में बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब 12.30 नहीं, इतने बजे होगी छुट्टी

Last Updated:May 01, 2025, 10:22 ISTPrayagraj School Timing Change: प्रयागराज में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदलकर सुबह 7 से 11:30 बजे तक कर दिया गया है. 15 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी. डीएम के निर्देश पर बीएसए ने आदेश जारी किया है…और पढ़ेंPrayagraj School Timing: प्रयागराज में फिर बदली स्कूलों की टाइमिंग (File Photo)हाइलाइट्सप्रयागराज में स्कूल का समय बदलकर 7 से 11:30 बजे तक किया गया.15 मई से सभी बोर्डों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी.9 बजे के बाद स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज़ नहीं होगी.प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. परिषदीय विद्यालयों को छोड़कर कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यालयों का समय बदला गया है. अब सुबह 7 बजे से 11:30 बजे विद्यालय संचालित होंगे. यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्डों के मान्यता व सहायता प्राप्त अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के विद्यालयों पर प्रभावी होगा. इतना ही नहीं परिषदीय विद्यालयों को छोड़कर सभी बोर्डों के स्कूल 15 मई से गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद होंगे. सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 20 मई से शुरू होंगी.

डीएम प्रयागराज के निर्देश पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है. बीएसए ने इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश इनदिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों का संचालन सुबह 7.30 बजे से 12.30 बजे तक ही किया जा रहा है.

बता दें कि गर्मी को देखते हुए अकुलों में आउटडोर एक्टिविटी और प्रेयर्स के लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. 9 बजे के बाद स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज़ नहीं होगी. प्रेयर्स भी कक्षाओं में ही कराया जाएगा. इसके अलावा सभी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था और ORS व अन्य जरुरी दवाओं के पर्याप्त स्टॉक्स रखने के निर्देश भी दिए गए हैं.
Location :Allahabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshUP के इस जिले में बदली स्कूलों की टाइमिंग, अब 12.30 नहीं, इतने बजे होगी छुट्टी

Source link