Last Updated:July 05, 2025, 17:33 ISTUday Pratap Singh News: प्रतापगढ़ में मोहर्रम के जुलूस से पहले भदरी के राजा उदय प्रताप सिंह और उनके 12 समर्थकों को प्रशासन ने हाउस अरेस्ट किया है. कुंडा के शेखपुर गांव में भंडारे और मोहर्रम को लेकर हर साल विवाद…और पढ़ेंराजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह हाउस अरेस्ट हाइलाइट्सप्रतापगढ़ में मोहर्रम से पहले तनाव बढ़ा.राजा उदय प्रताप सिंह और उनके 12 समर्थक हाउस अरेस्ट.शांति व्यवस्था के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात.प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां भदरी के राजा और कुंडा विधायक राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह समेत उनके 12 समर्थकों को प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर दिया है. यह कार्रवाई एसडीएम कुंडा के आदेश पर की गई है, जो आज से कल रात 9 बजे तक लागू रहेगी.
कुंडा कोतवाली के शेखपुर गांव स्थित भदरी महल के गेट पर नोटिस चस्पा कर पुलिस ने हाउस अरेस्ट की जानकारी दी. महल के बाहर पुलिस बल और पीएसी की भारी तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही ड्रोन से इलाके की निगरानी भी की जा रही है.
मोहर्रम के जुलूस को लेकर प्रशासन सख्त
जिला प्रशासन का कहना है कि यह कदम मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उठाया गया है. गौरतलब है कि वर्ष 2016 से हर बार मोहर्रम के मौके पर प्रशासन राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट करता आ रहा है.
बंदर की मौत से शुरू हुआ विवाद, अब हाईकोर्ट तक पहुंचा मामलादरअसल, इस विवाद की जड़ 2012 से जुड़ी है. उस साल कुंडा के शेखपुर गांव में सड़क किनारे एक बंदर की मौत हो गई थी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने वहां हनुमान मंदिर बना दिया और हर साल मोहर्रम की दसवीं के दिन भंडारे और धार्मिक आयोजन की परंपरा शुरू हुई, जिसकी अगुवाई राजा उदय प्रताप सिंह करते हैं.
शुरुआत में 2013 और 2014 में मोहर्रम का जुलूस और भंडारा दोनों साथ हुए, लेकिन 2015 में हालात बिगड़ गए. मुस्लिम समुदाय ने हनुमान मंदिर पर भंडारे और झंडे का विरोध करते हुए ताजिया उठाने से इनकार कर दिया. मामला प्रशासन तक पहुंचा और स्थिति को संभालने के लिए डीएम और एसपी को हस्तक्षेप करना पड़ा. वहीं, 2016 में तनाव और बढ़ा जब जिला प्रशासन ने भंडारे की अनुमति नहीं दी. मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने निर्णय का अधिकार डीएम के विवेक पर छोड़ दिया. तभी से मोहर्रम पर हर साल राजा उदय प्रताप सिंह को हाउस अरेस्ट कर लिया जाता है.
समर्थकों में नाराजगीइस बार भी वही कहानी दोहराई गई है. राजा उदय प्रताप सिंह और उनके 12 समर्थकों को हाउस अरेस्ट किया गया है. वहीं, समर्थकों में इस कार्रवाई को लेकर नाराजगी है। दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि दोनों समुदायों के बीच सौहार्द बनाए रखने और किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. शेखपुर गांव और आसपास के इलाकों में पुलिस और पीएसी का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके.Location :Pratapgarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshराजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 समर्थक हाउस अरेस्ट!