Uttar Pradesh

Pratapgarh News: पति नहीं ले गया परदेस तो पत्नी ने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूद कर दी जान, मचा कोहराम



हाइलाइट्समिल रही जानकारी के मुताबिक महिला अपने बच्चों के साथ मुंबई जाना चाहती थीलेकिन पति ने पैसे का हवाला देकर ले जाने से इंकार कर दिया, जिसके बाद यह कदम उठाया प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों संग कुएं में कूद कर जान दे दिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला अपने बच्चों के साथ मुंबई जाना चाहती थी, लेकिन पति ने ले जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया. एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया.

पूरा मामला कोहंडौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद नरहरपुर गांव का है, जहां महिला प्रमिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में कूदने से मां समेत चारों की डूबने से मौत हो गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि नरहरपुर गांव निवासी सोहनलाल मुंबई जाने वाला था. उसकी पत्नी प्रमिला देवी (35) पति के साथ परदेस जाने की जिद कर रही थी, लेकिन उसने पैसों का हवाला देकर साथ ले जाने में असमर्थता जताई. उसने पत्नी से कहा कि परदेस जाने के बाद पैसों की व्यवस्था कर उसे बुला लूंगा.

लेकिन इसी बात को लेकर पति और पत्नी के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद मंगलवार शाम को पत्नी बच्चों के साथ मायके के लिए नाराज होकर निकल गई. वह घर वापस नहीं लौटी तो पति और उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू किया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. गुरीवार सुबह ग्रामीणों ने कुएं में उतराता हुआ शव देखा तो पुलिस को को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों शव को बाहर निकाला. शवों की पहचान प्रमिला, बेटी सलोनी 7, बेटा प्रियांश (5) और छोटा बेटा दिव्यांश के रूप में हुई. एक साथ चार मौतों से परिवार और गांव में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि प्रमिला अपने बड़ी बेटी को अपने शरीर से बांध कर कुएं में कूदी, जबकि दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया. सीओ सिटी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है.
.Tags: Pratapgarh news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 13:19 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top