हाइलाइट्सगड्ढे के पानी में डूबने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई4 वर्षीय मासूम बेटे के गड्ढे में गिरने के बाद बचाने के लिए मां कूदी थीप्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ से दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां गड्ढे के पानी में डूबने से मां और दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. 4 वर्षीय मासूम बेटे के गड्ढे में गिरने के बाद बचाने के लिए मां कूदी थी. मां को डूबते देख 6 वर्षीय बच्ची ने भी पानी भरे गड्ढे में छलांग लगा दी. गड्ढे में भरे गहरे पानी में डूबने से मां और दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है.पूरा मामला मानिकपुर थाना के पूरे केशवपुर गांव का है, जहां अपने 4 वर्षीय बेटे को गड्ढे के पानी में बचाने के लिए मां कूदी थी. हादसे में मां वंदना पटेल, 4 वर्षीय बेटा शनि और 6 वर्षीय बेटी मानसी की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बता दें कि अमरजीत पटेल के घर का निर्माण चल रहा था, जिसके कारण घर के पास गड्ढा खोदा हुआ था, जिसमे बारिश का पानी भरा हुआ था. वंदना अपने बच्चो को लेकर खेत जा रही थी, तभी 4 वर्षीय मासूम शनि का पैर फिसल गया और वह पानी भरे गहरे गड्डे में जा गिरा. बेटे को डूबता देख मां उसे बचाने के लिए गड्ढे में कूद गई. वहीं मां और भाई को डूबते देख उसकी 6 वर्षीय बेटी मानसी भी पानी में कूद गई, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई.अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय का कहना है कि गड्डे में भरे पानी में डूबने से मां और दो मासूम की मौत हुई है. शनि का पैर फिसलने से पूरा हादसा हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में विधिक कार्यवाई की जा रही है.FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 06:29 IST
Massive protest outside Dhaka High Commission in Delhi over violence against Hindus, cops lathi charge
Hundreds of activists affiliated with the Vishwa Hindu Parishad (VHP) and Bajrang Dal staged a protest outside the…

