Uttar Pradesh

प्राइवेट नौकरी छोड़ अपनाया स्वरोजगार, मिल रहा है बेहतर मुनाफा, दूसरों को भी दे रहे रोजगार



विशाल भटनागर/मेरठ. बदलते दौर के साथ देखने को मिलना है कि युवा तेजी से स्वरोजगार के प्रति भी कदम बढ़ा रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ के किनानगर में भी देखने को मिल रहा है. जहां अजीत नाम के व्यक्ति ने प्राइवेट जॉब छोड़ कर झाड़ू बनाने का स्वरोजगार शुरू किया है. जिसकी बदौलत वह 4 महीने में ही अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हो गए. उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्र सरकार की नीति के तहत उनको स्वरोजगार करने के लिए ऋण भी आसानी से मिला.

अजीत ने लोकल18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि वह प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते थे. जिससे की उन्हें प्रतिमाह 30,000 रुपए सैलरी मिलती थी. एक दिन उनकी पत्नी के व्हाट्सएप पर समूह की तरफ से मैसेज आया. जिसमें लिखा था केनरा आरसेटी द्वारा झाड़ू बनाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टार्टअप नीति से प्रभावित होकर उन्होंने ही है विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया.

अच्छा रिस्पांस मिल रहावह बताते हैं कि 4 महीने पहले ही उन्होंने अपने इस कारोबार को शुरू किया है. जिसमें उन्हें काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. जोकि शायद वह सैलरी से कभी भी नहीं हासिल कर पाते. अब वह ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं.

पांच तरह की वैरायटी तैयारझाड़ू बनाने के कार्य की बात की जाए तो वह पांच तरह की वैरायटी की झाड़ू को तैयार करते हैं. इसके लिए उन्हें अलग-अलग स्थान से मटेरियल लाना पड़ता है. जिसके बाद उनके परिवार के सदस्य एवं अन्य जो 8 महिलाएं उनके यहां पर कार्य कर रही हैं. वह सभी मटेरियल को एकत्रित करते हुए झाड़ू बनाती हैं. जिसके बाद अजीत मार्केट में उसे सप्लाई करते हैं.

स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को मददबताते चलें कि केनरा आरसेटी द्वारा ऐसे ही नए-नए स्टार्टअप नीति के विशेष प्रशिक्षण युवाओं को दिए जाते हैं. जिसके बाद खुद का रोजगार शुरू करने वाले युवाओं को मार्केट के साथ ऋण उपलब्ध कराने में भी मदद की जाती है.
.Tags: Local18, Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 08, 2023, 19:51 IST



Source link

You Missed

Aiming to implement ‘One Nation, One Police Uniform’ initiative soon, MHA seeks data from States
Top StoriesOct 30, 2025

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (MHA) जल्द ही ‘एक राष्ट्र, एक पुलिस वर्दी’ पहल को लागू करने के लिए राज्यों से डेटा मांग रही है।

भारतीय पुलिस बलों के लिए एक ही सामान्य वर्दी के निर्माण की जिम्मेदारी बюरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड…

Red Cross to retrieve coffins of 'several' deceased hostages, Israel says
WorldnewsOct 30, 2025

इज़राइल ने कहा, लाल क्रॉस को ‘कई’ मृत आत्मदानी बंदियों के सैंक्चुअरी को वापस लेने की अनुमति दी जाएगी

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025: इज़राइल ने गाजा स्ट्रिप में एक बैठक स्थल पर रेड क्रॉस के आने…

Karur stampede: Victim’s kin reports he is facing pressure from police and political circles, SC asks to approach CBI
Top StoriesOct 30, 2025

करूर में हुए भगदड़ में घायल व्यक्ति के परिवार ने पुलिस और राजनीतिक क्षेत्रों से दबाव की बात कही, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को संपर्क करने के लिए कहा

नई दिल्ली: एक महत्वपूर्ण विकास के बाद, सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को करूर स्टैंपीड के शिकार परिवार के एक…

Scroll to Top