प्राइवेट क्या देंगे आजमगढ़ के इस सरकारी स्कूल को टक्कर, टाट-बोरे से उठकर पहुंच गया कहां से कहां

admin

'समुद्र प्रचेत' करेगा पर्यावरण की रक्षा, समंदर में किया गया लॉन्च

Last Updated:July 23, 2025, 23:14 ISTAzamgarh News : इस सरकारी स्कूल के आगे महंगे-महंगे प्राइवेट स्कूल भी फीके पड़ जाएंगे. यहां के सरकारी स्कूल में ऐसी आधुनिक सुविधाएं हैं, जो कई प्राइवेट स्कूलों में भी नहीं होंगी. बच्चे अब यहां खिंचे चले आते है.आजमगढ़. यूपी के सरकारी स्कूलों में जमीन पर टाट बिछकर पढ़ने वाले और सुविधाओं के अभाव वाले दिन दूर हो चले हैं. प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था अब लगातार बेहतर और आधुनिक होती जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में भी नई और आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध हो रही हैं. इसी तरह आजमगढ़ में भी एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय है जिसके आगे महंगे–महंगे प्राइवेट स्कूल भी फीके पड़ जाएंगे. स्कूल में तरह-तरह की ऐसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो कई प्राइवेट स्कूल कॉलेज में भी उपलब्ध नहीं होंगी. बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए इस सरकारी स्कूल में तरह-तरह के आधुनिक इंतजाम किए गए हैं.

देखते रह जाएंगे क्लासरूम

आजमगढ़ के बनकट स्थित बासूपार गांव में एक ऐसा प्राथमिक विद्यालय बनकर तैयार हुआ है जो अपने आप में शिक्षा के जगत में जिलेभर में मिसाल बन रहा है. इस स्कूल में हर तरीके की आधुनिक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके. बासूपार स्थित इस गांव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिए एयर कंडीशन क्लासरूम तैयार किया गया है जिसमें स्मार्ट क्लास भी संचालित किया जा रहा है. इसके अलावा बच्चों को हर तरह की किताबें भी उपलब्ध हो सकें, इसीलिए स्कूल में ही आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी का भी इंतजाम किया गया है. जहां सरकारी स्कूलों में मिड डे मील की भी व्यवस्था होती है, यहां आधुनिक किचन और भोजनालय का निर्माण किया गया है. बच्चों को पीने का शुद्ध पानी मिल सके इसके लिए वाटर कूलर और आरो की व्यवस्था भी की गई है.

हर पल की निगरानी
गांव के ज्यादा से ज्यादा बच्चे प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन लें, इसके लिए विद्यालय को बिल्कुल नया और आधुनिक रूप दिया गया है. स्कूल के संचालन के दौरान बच्चों की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम है. हर प्रकार की गतिविधियों की मॉनिटरिंग के लिए इस आधुनिक प्राथमिक विद्यालय में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए स्कूल में मिनी चिल्ड्रन पार्क कभी निर्माण किया गया है, जिसमें तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं ताकि  बच्चों का मन स्कूल में लगे और वह स्कूल में पढ़ने के लिए आएं.

इन तीन ने बदल डाला चेहरा

लोकल 18 से बात करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय मिश्रा ने बताया कि पहले की व्यवस्था में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे. सुविधाओं की कमी के कारण धीरे-धीरे यहां बच्चे कम होते जा रहे थे. इसी को देखते हुए दिमाग में ख्याल आया कि विद्यालय में कुछ ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ-साथ बेहतर वातावरण भी उपलब्ध रहे. इस स्कूल का निर्माण ग्राम प्रधान और ब्लाक प्रमुख की निधि से संभव हुआ है.Location :Azamgarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshप्राइवेट क्या देंगे इस सरकारी स्कूल को टक्कर, टाट-बोरे से पहुंचा कहां से कहां

Source link