Uttar Pradesh

पराग डेयरी की नौकरी छोड़ शुरू की खुद की डेयरी, आज इतने करोड़ रुपए का है टर्नओवर



धीर राजपूत/फिरोजाबादः शिकोहाबाद में निवास करने वाले एक व्यक्ति ने पराग डेयरी की नौकरी छोड़कर लगभग 27 साल पहले अपनी खुद की दूध की डेरी की शुरुआत की. इसके बाद, उनकी डेरी का क्षेत्र फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में फैल गया है और वे अब करोड़ों रुपये के मालिक हैं.

डेयरी का 250 करोड़ रुपये का टर्नओवर

डेयरी के मालिक अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि वे अपने पिता श्री रविंद्र सिंह के साथ मिलकर इस डेरी की शुरुआत की थी. पिता जी पहले पराग डेयरी में सीनियर सुपरवाइजर की नौकरी करते थे, जहां उनकी मासिक कमाई मात्र ₹6000 थी. उनके परिवार का पालन पोषण इसी से होता था. 

सन् 1995 में उनके पिता ने पराग डेयरी में नौकरी छोड़ दी और शिकोहाबाद में ‘कुमार डेरी’ की शुरुआत की. उन्होंने इस डेरी के लिए लगभग एक लाख रुपये खर्च किए. इसके बाद, धीरे-धीरे, उनकी डेरी ने फिरोजाबाद के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी अपनी पहुंच बढ़ाई और आज उनकी डेरी से तैयार होने वाला दूध न सिर्फ फिरोजाबाद में बल्कि आसपास के कई जिलों में खूब बिक रहा है.

धीरे-धीरे बढ़ा डेयरी का व्यवसाय

उन्होंने बताया कि उनके पिता ने पराग डेयरी की नौकरी छोड़ने के बाद कुछ पैसे प्राप्त किए और वह पैसे उन्होंने अपनी डेरी में निवेश किए. 20 साल के बाद, उनकी डेरी का कुछ हिस्सा पिता को भी मिला था, जिसे उन्होंने अपनी डेयरी में लगाया. इस प्रकार, धीरे-धीरे, उनकी डेरी का व्यापार बड़ा है और उनका क्षेत्र फिरोजाबाद के अलावा एटा, मैनपुरी, इटावा आदि जिलों में भी फैल गया है.

9 रुपए थी दूध की कीमत

उन्होंने बताया कि उनकी डेरी की शुरुआत में दूध की कीमत मात्र ₹9 प्रति लीटर थी, लेकिन आज वे अपना दूध 55 से 56 रुपए प्रति लीटर पर बेच रहे हैं. उनका दूध न सिर्फ फिरोजाबाद में, बल्कि मैनपुरी, एटा, इटावा जैसे जिलों में भी पहुंचता है
.Tags: Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 22:13 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

गोरखपुर समाचार : आलू पर पेंट, सिरेमिक और कॉस्मेटिक वाला रंग… जांच में हुआ खुलासा! जानें कहां से आया था माल?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें महोबा मंडी में बिक रहे आलू…

Scroll to Top