Last Updated:July 14, 2025, 09:17 ISTKaushambi News: कौशांबी व प्रतापगढ़ जनपद को जोड़ने वाला लेहदरी गंगा पुल लगभग 10 वर्ष पहले बना था. यह मार्ग उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रतापगढ़ जोड़ने वाला मार्ग है. प्रदेश के नेता, मंत्री, विधयाक व VIP गुजरते है…और पढ़ेंकौशांबी व प्रतापगढ़ जनपद को जोड़ने वाला लेहदरी गंगा पुल लगभग 10 वर्ष पहले बना था. यह मार्ग उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रतापगढ़ जोड़ने वाला मार्ग है. प्रदेश के नेता, मंत्री, विधयाक व VIP गुजरते है.लेकिन इस गंगा पुल मे लम्बी दरार आ गयी. जो बड़े हादसे को दावत दे रहा है.लेकिन जिम्मेदार इससे बेखबर है. इस पुल की देख रेख प्रतापगढ़ सेतुः निगम की है. पुल मे इतनी बड़ी दरार आने के बाद भी सेतु निगम के अधिकारी वा इंजीनियर छतिग्रस्त पुल को देखने व जांच करने नहीं पहुचे है. जबकि अभी कुछ दिन पहले गुजरात के बड़ोदरा मे पुल टूटने से बड़ा हादसा हुआ है.
यह मार्ग प्रदेश की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, प्रतापगढ़,जैसे मार्ग को जोड़ता है. इसी पुल से गुजर कर प्रतिदिन कड़ा धाम 51 शक्तिपीठ मां शीतला धाम दर्शन करने के लिए भी भक्त लोग आते हैं. श्रवण का मांस भी शुरू हो गया है. अब स्कूल से आवागमन और भी तेज बढ़ चुका है.प्रतिदिन इसी रास्ते से हजारों की संख्या में गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है. आकाश केसरवानी ने बताया कि इस पुल 2 महीना पहले ही रिपेयरिंग की गयी थी. लेकिन फिर भी पल में दरार आ गई है. जिससे पल में लगे लोहे के एंगल रोड एवं सरिया भी बाहर से दिखने लगा है. जिससे आने जाने वाले लोग के लिए यह खतरा बना हुआ है.
पुल में दरार बड़े हादसे की दावतग्रामीणों ने बताया की इसी मार्ग से प्रदेश के नेता विधयाक सांसद प्रतिदिन गुजरते है. प्रतिदिन इसी मार्ग से बड़ी-बड़ी गाड़ियां हजारों की तादाद में ओवरलोड भी चलती है. जो इसी रास्ते से नेता विधायक मंत्री यह सांसद गुजर रहे हैं उन्हें भी इस पुल की हालत पर नजर नहीं पड़ रही है. इस पुल पर दरार आए लगभग 2 से 3 महीना बीत चुके हैं. लेकिन इसकी अभी तक कोई मरम्मत नहीं कराई गई है. बरसात के मौसम में पानी का स्तर भी बढ़ता चला आ रहा है. जिससे पुल पर खतरा बना हुआ है. क्षेत्रीय लोगों की शिकायत करने के बाद भी कोई भी अधिकारी नहीं जगा है. हाल ही में गुजरात के बड़ोदरा में पुल टूटने से एक बड़ा हादसा हो चुका है. उसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं जागे हुए हैं. अधिकारी और बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं.
Location :Kaushambi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयहां गंगा नदी तट पर बने पुल में आई दरार, हादसे का दे रहा दावत, सहमे लोग