Health

practice and benefits of Setubandhasana Benefits of Setubandhasana brmp | तनाव से राहत चाहिए रोज करें ये 1 आसन, मिलेंगे और भी कई फायदे, जानें करने का सही तरीका



Benefits of Setubandhasana: हम देखते हैं कि काम के बहुत अधिक दबाव, चिंता, नींद संबंधी विकार और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के कारण सिरदर्द की समस्या हो सकती है. सिरदर्द दो प्रकार की होता है, एक सामान्य रूप से सिर में होने वाला दर्द और दूसरा माइग्रेन. यह दोनों ही स्थितियां सामान्य जीवन के कार्यों को प्रभावित कर सकती हैं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सिरदर्द के ज्यादातर मामले तनाव और थकान से जुड़े होते हैं, ऐसे में सांस लेने वाले व्यायाम और ध्यान मुद्रा योगासन से इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. इसके लिए आप ब्रिज पोज यानी सेतुबंधासन का अभ्यास कर सकते हैं.
ब्रिज पोज योग करने की विधि (How to do Bridge Pose Yoga)
इसे करने के लिए सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएं
अपने घुटनों को मोड़ें और पैरों को फर्श पर सपाट रखें.
घुटनों को हिप्‍स की चौड़ाई से अलग रखें
टखनों को अपने हिप्‍स तक स्‍ट्रेच करें.
पैरों और बाहों को फर्श से प्रेस करते हुए, सांस लें.
इस दौरान अपने हिप्‍स और चेस्‍ट को ऊपर उठाएं.
अब अपनी पीठ को झुकाएं और रीढ़ को फर्श से ऊपर उठाएं.
सुनिश्चित करें कि आपके कंधे और सिर फर्श को छू रहे हों.
कुछ सेकंड के लिए आप इस मुद्रा में रहें.
जब आप निचली रीढ़ पर प्रेशर महसूस करते हैं तब आप इसे सही कर रहे होते हैं.
इस आसन को कम से कम 4-5 बार दोहराएं.
ब्रिज पोज योग का फायदाब्रिज पोज या सेतुबंधासन के नियमित अभ्यास से सिरदर्द की समस्या से राहत पाई जा सकती है. खास बात ये है कि यह तनाव और चिंता को भी दूर करने के साथ मानसिक शांति को बढ़ावा देने में सहायक है. इसके साथ ही ये छाती, गर्दन, और रीढ़ की हड्डी में खिचाव लाता है. 
रखें ये सावधानियां
अगर आपकी पीठ में चोट हो तो सेतुबंधासन ना करें
अगर आपकी गर्दन में चोट हो तो सेतुबंधासन ना करें
ये भी पढ़ें: कई बीमारियों को दूर करती है तुलसी, सर्दियों में इस वक्त करें 6 पत्तों का सेवन, मिलेंगे ये कमाल के फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 4, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: डायबिटीज के लिए जादुई पौधा, ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नैचुरली बनेगा इंसुलिन – उत्तर प्रदेश समाचार

डायबिटीज के लिए जादुई पौधा, ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नैचुरली बनेगा इंसुलिन डायबिटीज एक ऐसी क्रॉनिक…

SC Flags Misuse of POCSO Cases, Says Awareness Needed
Top StoriesNov 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पोक्सो के मामलों का दुरुपयोग करने की बात कही, जागरूकता की आवश्यकता है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि पोक्सओ एक्ट का दुरुपयोग विवाहिक विवादों और किशोरों के…

Scroll to Top