Uttar Pradesh

Prabhu Ram’s city is developing as a solar city, solar plant established – News18 हिंदी



रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तवअयोध्या. अयोध्या अब प्रभुराम के साथ सोलर सिटी के रूप में भी पहचानी जाएगी. यहां बड़ा सोलर प्लांट लगाया गया है. इसमें तैयार बिजली से पूरा अयोध्या रौशन हो रहा है. फिलहाल 14 मेगावाट बिजली मिलने लगी है. इससे 40 मेगावॉट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है.

प्रभु राम की नगरी अयोध्या सोलर सिटी बन गयी है. अयोध्या में राम मंदिर से मात्र 10 किलोमीटर दूरी पर 16 एकड़ में सोलर प्लांट लगाया गया है. यहां से अयोध्या को 14 मेगावाट की बिजली सप्लाई की जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की घोषणा की थी.

40 मेगावॉट बिजली का लक्ष्यअयोध्या में 16 एकड़ में सोलर प्लांट लगाया गया है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 22 जनवरी से सोलर प्लांट भी शुरू कर दिया गया. 14 मेगावाट बिजली अयोध्या के राम मंदिर सहित अयोध्या को मिल रही है. इस सोलर प्लांट से 40 मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य है. जनवरी 2025 तक इसकी डेडलाइन है. जनवरी 2025 तक सोलर प्लांट से अयोध्या समेत आसपास के जनपदों में भी 40 मेगावाट की बिजली सप्लाई की जाएगी. अयोध्या के लगभग सभी मंदिरों और कमर्शियल भवन पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-माघ पूर्णिमा पर क्या करें-क्या न करें, बैद्यनाथ धाम के पुरोहित बता रहे हैं उपाय, दावा-घर में आएगी खुशहाली

सोलर प्लांट से स्थानीय लोगों को काम मिलासोलर प्लांट के डिप्टी मैनेजर प्रवीण कुमार ने बताया अयोध्या में 14 मेगा वॉट बिजली सोलर प्लांट के जरिए सप्लाई की जा रही है. इस प्लांट की क्षमता 40 मेगावाट बिजली उत्पादन की है. जनवरी 2025 तक ये पूरी तरह काम करने लगेगा. सोलर प्लांट की जमीन राज्य सरकार ने 30 साल की लीज पर एनटीपीसी को दी है. सोलर प्लांट लगातार तेजी के साथ विकसित किया जा रहा है. इससे अयोध्या में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. स्थानीय लोगों को काम मिल रहा है.
.Tags: Ayodhya latest news, Local18, Solar power plant, Solar systemFIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 18:32 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

गेहूं की खेती के लिए आ गई कमाल की तकनीक, किसानों की बदल जाएगी तकदीर! बंपर होगी उपज, बन जाएंगे मालामाल।

गोरखपुर में कृषि विभाग ने सुपर सीडर और हैप्पी सीडर मशीनों से गेहूं की सीधी बुवाई तकनीक शुरू…

Congress Candidate Naveen Yadav Leads Intense Door-to-Door Campaign in Erragadda
Top StoriesNov 9, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने एर्रगड्डा में तीव्र दर-दर-पिचकारी अभियान चलाया

हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के जुबली हिल्स विधायक चुनावी उम्मीदवार नवीन यादव ने एर्रगद्दा विभाग में एक व्यापक दर-दर-पड़…

Scroll to Top