Uttar Pradesh

प्राण प्रतिष्ठा से पहले कितना बनकर तैयार हुआ अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर? यहां जानिए सब



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याःभगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी रामनगरी में जोरों के साथ चल रही है. 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे. प्रभु राम के विराजमान होने से पहले अयोध्या के राम मंदिर के पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मंदिर में जहां प्रभु राम विराजमान होंगे. उस गर्भ ग्रह को बनकर कंप्लीट कर दिया गया है. इसके साथ ही संपूर्ण मंदिर का कार्य भी लगभग पूरा कर लिया गया है. मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार किया जा रहा है. तो चलिए आज इस रिपोर्ट में जानते हैं कि प्राण प्रतिष्ठा के पहले कितना बनकर तैयार हुआ प्रभु का मंदिर.

भगवान राम लला के भूतल का निर्माण 95% पूरा हो चुका है. मंदिर को अब प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही मंदिर के फर्श पर इनले का काम भी पूरा हो चुका है. अब खंभों की सफाई के साथ मंदिर के फर्श पर घिसाई का काम शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही भगवान के परिसर में जाने वाली सीढ़ियों पर संगमरमर लगाए जाने का काम पूरा कर लिया गया है. भगवान रामलला के मंदिर में जाने के लिए परकोटे और मंदिर के बीच की जगह पर जाने वाले मार्ग पर कर्नाटक के पत्थर लगाए जाएंगे.

हरियाली को संरक्षित किया जाएगाइसके साथ ही आसपास खाली जगह पर हरियाली को संरक्षित किया जाएगा. इतना ही नहीं भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम मंदिर को जाने वाले संपर्क मार्ग पर भी कैनोपी के बीच में हरियाली संरक्षित की जाएगी.  वन विभाग संपर्क मार्ग को हरा भरा बनाएगा. धूप और बारिश से बचाव के साधन से सुसज्जित होगा.इसके साथ ही संपर्क मार्ग पर प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. रामलला के परिसर में सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम पूरे कर लिए जाएंगे. 25 दिसंबर तक रामलला को अत्यधिक सुरक्षा उपकरणों से लैस कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मंगाए गए सुरक्षा उपकरण जिसमें स्कैनर प्रिस्क्रिप्शन मशीन भी 20 दिसंबर तक परिसर में लगाई जाएगी.

कुबेर टीला पर भी साज सजा का कामराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा की  मानें तो 30 दिसंबर तक सुरक्षा, प्रकाश, अवागमन यात्री सुविधा का कार्य राम जन्मभूमि परिसर में पूरा कर लिया जाएगा. इसके साथ ही कुबेर टीला पर भी साज सजा का काम तेजी के साथ किया जा रहा है. जिसका काम जीएमआर कंपनी कर रही है. संपूर्ण परिसर के साज सज्जा का काम जीएमआर कंपनी का है.

इन बिंदुओं से समझें कितना बन गया रामलला का मंदिर

राम मंदिर में विराजमान होने वाले बालक राम की प्रतिमा का निर्माण भी लगभग पूरा

गर्भ गृह के निर्माण का सभी काम हो चुका है पूर्ण, सिंह द्वार के खम्भों में बनाए जाने वाली मूर्तियों के निर्माण का काम भी हुआ पूरा

फर्श के निर्माण का काम सभी मंडप में हुआ पूरा, फर्श की घिसाई का काम हो चुका है प्रारंभ, घिसाई के पहले मंदिर में बनाए गए सभी खभों की होगी सफाई

सीढियों पर लगाया जा चुका है संगमरमर,मंदिर की सीढ़ियों के दोनों तरफ लगाए जाने वाली प्रतिमाएं भी बनकर है तैयार जल्दी जाएंगी लगायी

राम लला के मंदिर का भूतल 95% बनकर हो चुका है तैयार

मंदिर और परकोटा के बीच में पत्थर लगाए जाने का कार्य हो चुका है प्रारंभ

परकोटे से मंदिर जाने वाले मार्ग पर भी लगाया जाएगा कर्नाटक का पत्थर, खाली जगह लगाई जाएगी हरियाली

राम जन्मभूमि परिसर में तीर्थ यात्रियों के चलने वाले मार्ग पर निर्माण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है पूरा

राम जन्म भूमि के संपर्क मार्ग पर लगाई जा रही है केनोपी, केनोपी के बीच में भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से वन विभाग लगाएगा पेड़ पौधा

संपर्क मार्ग होगा हरा भरा, धूप और बारिश से बचाव के होंगे संसाधन उपलब्ध, प्रकाश की  पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी

राम मंदिर परिसर में होंगे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम सीसीटीवी की हो चुकी है वायरिंग

25 दिसंबर से अत्यधिक सुरक्षा के उपकरण से लैस होगा रामलला का परिसर, उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सुरक्षा उपकरण, स्कैनर प्रिस्क्रिप्शन मशीन 20 दिसंबर से लगाई जाएगी

30 दिसंबर तक सुरक्षा प्रकाश आवागमन और यात्री सुविधा केंद्र का सभी कार्य कर लिया जाएगा पूरा

कुबेर टीला पर निर्माण कार्य है प्रगति पर चल रहा है साज सज्जा का कार्य

कार्यदायी संस्था GMR कंपनी लैंडस्कैपिंग का कर रही है कार्य

संपूर्ण परिसर को सजाने का काम करेगी जीएमआर कंपनी

.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 11:00 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

UPPSC PCS Main Exam: Commission Clarifies 15 Times Candidates Will Be Selected for Prelims | UPPSC का बड़ा फैसला! पीसीएस मुख्य परीक्षा में 15 गुना कैंडिडेट्स ही क्यों होंगे पास? समझें पूरा गणित

नई दिल्ली (UPPSC PCS Mains). उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) सहित अन्य…

Scroll to Top