Uttar Pradesh

प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम की नगरी में लगाए जाएंगे 40 सूर्य स्तंभ! श्रद्धालुओं के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : प्रभु राम के आगमन को लेकर अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है. भगवान राम नगरी अब सूर्य स्तंभ और श्री राम स्तंभ से जानी और पहचानी जाएगी. प्राचीन संस्कृति को समेटे भगवान राम की नगरी त्रेता की नगरी का मूर्त रूप प्रदर्शित करती दिखाई दे रही है. यही वजह है कि जब श्रद्धालु धर्मनगरी अयोध्या में प्रवेश करेंगे तो उन्हें रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के साथ धर्म पथ पर त्रेता युग की अयोध्या का दृश्य नजर आएगा.

भगवान राम की नगरी में 40 सूर्य स्तंभ तो 25 श्री राम स्तंभ लगाए जाएंगे. जो रामनगरी की शोभा भी बढ़ाएंगे और रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगें. इतना ही नहीं त्रेता युग में जिस तरह प्रभु राम की नगरी अयोध्या रही होगी. कुछ इसी तरह प्रदेश की योगी सरकार इस कलयुग में त्रेता युग को जीवंत करने का प्रयास भी कर रही है. सूर्य स्तंभ पर भगवान सूर्य का प्रतीक चिन्ह के साथ-साथ हनुमान जी का गदा और जय श्री राम का नाम अंकित होगा.

श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा सूर्य स्तंभअयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या में आकर्षण को बढ़ाने के लिए विशेष स्तंभ लगाए जा रहे हैं. प्राचीन और धार्मिक मान्यता वाली वस्तुओं को पूरे अयोध्या में डिस्प्ले लगाया जाएगा. पूरे शहर में 25 श्री राम स्तंभ और 40 सूर्य स्तंभ धर्म पथ पर लगाए जा रहे हैं. सूर्य स्तंभ और श्री राम स्तंभ से भगवान राम की नगरी खूबसूरत नजर आएगी और अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वह आकर्षण का केंद्र होगी. कमिश्नर ने कहा कि भगवान राम की नगरी को उनकी गरिमा के अनुरूप सुसज्जित किया जा रहा है.

अयोध्या में सूर्य स्तंभ का विशेष महत्वअयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि संपूर्ण शहर में 25 श्री राम स्तंभ और 40 सूर्य स्तंभ लगाए जा रहे हैं. भगवान श्री राम सूर्यवंशी थे इसलिए अयोध्या में सूर्य स्तंभ का विशेष महत्व है. सूर्य की महिमा को प्रदर्शित करते हुए श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा भाव उत्पन्न करने के लिए जगह-जगह पर सूर्य स्तंभ और श्री राम स्तंभ लगाए जा रहे हैं. अयोध्या में पौराणिक चीजो से सजाने और संवारने का काम हो रहा है. जिससे श्रद्धा का भाव अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के मन में बना रहे .
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 19:14 IST



Source link

You Missed

How Did Cody 'Beef' Franke Die? Updates on His 'Unexpected' Death
HollywoodOct 28, 2025

कोडी ‘बीफ’ फ्रैंके कैसे मर गए? उनकी ‘अनपेक्षित’ मृत्यु के बारे में अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए एक पसंदीदा गोल्फ इन्फ्लुएंसर कोडी ‘बीफ’ फ्रैंके का 31 वर्ष की आयु में…

लंदन के टाइल्स से बना नक्काशीदार लक्ष्मी विलास पैलेस, दरभंगा की अनोखी विरासत
Uttar PradeshOct 28, 2025

चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, देखें मानसरोवर तालाब का अद्भुत नजारा।

चंदौली में छठ महापर्व की धूम, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य चंदौली में छठ महापर्व का तीसरा…

Scroll to Top