सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : रामलला के विराजमान होने के बाद प्रतिदिन 2 से 3 लाख राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. देश-दुनिया से राम भक्त सड़क, रेल और वायु मार्ग से धर्मनगरी अयोध्या पहुंच कर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी अयोध्या आना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि अयोध्या के लिए देश के किन-किन शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट है और कैसे आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचकर दर्शन पूजन कर सकते हैं.

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या को वायु मार्ग से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है. अयोध्या से 9 रूट्स पर विमान सेवा शुरू हो चुकी है. इसके बाद दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु ,पटना, दरभंगा, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता जैसे शहर सीधे अयोध्या जुड़ गए है. इन दिनों महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 15 फ्लाइट को संचालित किया जाता है.

फ्लाइट की संख्या में वृद्धि संभवमहर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अयोध्या के एयरपोर्ट से अभी प्रतिदिन 15 फ्लाइट संचालित हो रही है. देश के विभिन्न शहरों से प्रतिदिन 15 फ्लाइट का आवागमन हो रहा है. राम भक्तों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ेगी वैसे-वैसे फ्लाइट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. अभी तक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पटना, दरभंगा, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता से सीधे फ्लाइट अयोध्या से संचालित की जा रही हैं.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 15:03 IST



Source link