अयोध्या : प्रभु राम की नगरी अयोध्या एक बार फिर श्रद्धालुओं से गुलजार रहने वाली है. क्योंकि अयोध्या में दीपोत्सव और फिल्मी हस्तियों की रामलीला की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है .1 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक अयोध्या में फिल्मी हस्तियों की रामलीला का मंचन होगा. फिल्मी हस्तियों की रामलीला का 6वां संस्करण है. अयोध्या की रामलीला इस बार बेहद खास होगी . क्योंकि फिल्म जगत के कई बड़े सितारे रामलीला में मंचन करते नजर आएंगे. जिसमें गोरखपुर के सांसद और सुपरस्टार रवि किशन केवट की भूमिका निभाएंगे तो भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी परशुराम की भूमिका निभाएंगे वेदमाती की भूमिका में भाग्यश्री नजर आएंगी. वेद सागर- ‘भगवान राम’ की भूमिका में और मंगिशा मां ‘ सीता ‘ की भूमिका में नजर आएंगी.इसके अलावा मालिनी अवस्थी मां शबरी की भूमिका निभाएंगी. वहीं बिंदु दारा सिंह भगवान शंकर, रजा मुराद-राजा दशरथ ,राकेश बेदी-राजा जनक. बॉलीवुड के एक्टर मनीष शर्मा-रावण की भूमिका निभाएंगे. दुनिया की ये पहली रामलीला है जिसमें इतने बड़े कलाकार काम कर रहे हैं.शुरू हुई रामलीला की तैयारीअयोध्या रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है. जिसकी प्रशंसा प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी कर चुके हैं. रामलीला को देखने कई साधु संत भगवान राम की जन्मभूमि आ रहे हैं. पिछले वर्ष अयोध्या की रामलीला को लगभग 36 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखा था. इस साल कोशिश की जा रही है कि 50 करोड़ से ज्यादा भक्त अयोध्या की रामलीला को देख सकें जिसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है.FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 17:56 IST
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

