हरदोई. हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र में किसान की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक के पिता और उसके बेटे को आलाकत्ल अवैध तमंचे, कारतूस और खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्रॉपर्टी विवाद के चलते अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिर दूसरों को फंसाने के लिए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस की विवेचना में दूध का दूध और पानी का पानी हो गया.

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि अतरौली थाने के रेहरियामाऊ मजरा महगवां निवासी पुत्तू पुत्र भूधर ने 19 मार्च को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि चिरंजूखेड़ा के बलराम ने अपनी प्रेमिका रामरती के साथ रात में सो रहे उसके बेटे सुरेश की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने बलराम और रामरती के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस ने किया मामले का खुलासा

जांच में पाया गया कि सुरेश की हत्या में किसी दूसरे का हाथ है. उसके बाद एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी की गाइडलाइन पर चल रहे एसएचओ अतरौली दिलेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने वारदात का कोना-कोना खंगालना शुरू कर दिया, जिससे पता चला कि पिता और भाई ने ही सुरेश की हत्या की थी.

ये भी पढ़ें: Holi 2024: होली के दिन यहां मातम मनाते हैं लोग, श्रृंगार नहीं करती महिलाएं, जानें क्या है 700 साल पुरानी परंपरा

इस जानकारी के बाद पुलिस ने उन दोनों की तलाश शुरू की. इसी बीच अतरौली पुलिस को पता चला कि सुरेश के पिता पुत्तू और उसका भाई दिनेश दोनों महगवां के पास खड़े है. पुलिस टीम ने उन्हे तेरवा पहलवान के पास से दबोच लिया. पुत्तू और दिनेश ने पूछताछ में बताया कि ज़मीन-जायदाद के चलते उन्होने हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने उन दोनों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े, सुरेश का मोबाइल भी बरामद किया है.
.Tags: Crime News, Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 17:07 IST



Source link