सर्दियों में मुर्गी पालन: किसानों के लिए उपयोगी टिप्स
सर्दियों का मौसम जहां इंसानों के लिए चुनौती भरा होता है, वहीं यह पशुपालन करने वालों के लिए भी किसी परीक्षा से कम नहीं होता. ठंड बढ़ते ही मुर्गियों के स्वास्थ्य और उत्पादन पर असर पड़ सकता है. ऐसे में अगर आप मुर्गी पालन का काम करते हैं, तो इस मौसम में थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कुछ आसान तरीके जिनसे आप ठंड के मौसम में अपने मुर्गियों को सुरक्षित रख सकते हैं और भारी मुनाफा कमा सकते हैं.
सर्दियों में मुर्गी पालन के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
सर्दियों के मौसम में मुर्गी पालन करने वाले किसानों को अपने फार्म को सुरक्षित रखने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है. सबसे पहले मुर्गी फार्म को चारों तरफ से तिरपाल से ढकना जरूरी है. ऐसा करने से ठंडी हवा अंदर नहीं जाती और फार्म का तापमान नियंत्रित रहता है. तापमान स्थिर रहने से मुर्गियों को ठंड नहीं लगती और वे स्वस्थ रहती हैं. तिरपाल से ढके हुए फार्म में मुर्गियों को गर्माहट भी मिलती है और वे अच्छी तरह से पनप सकती हैं.
लकड़ी के बुरादे की भट्ठी जलाएं
ठंड के दिनों में फार्म के अंदर गर्माहट बनाए रखना सबसे जरूरी होता है. इसके लिए लकड़ी के बुरादे की भट्ठी जलाना एक बेहतरीन तरीका है. इससे तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक बना रहता है. इस तापमान पर मुर्गियां आराम से रहती हैं और ठंड का असर नहीं होता. लकड़ी के बुरादे की भट्ठी जलाने से फार्म के अंदर गर्माहट बनी रहती है और मुर्गियां स्वस्थ रहती हैं।
भूसी का करें इस्तेमाल
मुर्गियों को गर्म रखने के लिए भूसी का प्रयोग भी काफी फायदेमंद है. किसान बताते हैं कि भूसी या कना को मुर्गियों के बैठने वाले स्थान पर बिछा देना चाहिए. इससे फर्श में गर्माहट बनी रहती है और मुर्गियां सर्दी से बची रहती हैं. भूसी का इस्तेमाल करने से मुर्गियों के पैरों को भी गर्माहट मिलती है और वे स्वस्थ रहती हैं।
तकनीक से बढ़ेगा मुनाफा
किसान विकास कुमार बताते हैं कि वे पिछले 4 सालों से मुर्गी पालन कर रहे हैं और सर्दियों में यही तकनीक अपनाते हैं. वे अन्य किसानों को भी इस तरीके के बारे में जागरूक करते हैं ताकि सभी को फायदा मिल सके. उनका कहना है कि जब फार्म का तापमान ठीक रहता है, तो मुर्गियां स्वस्थ रहती हैं, उत्पादन बढ़ता है और मुनाफा भी अधिक होता है. उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के मुकाबले सर्दियों में मुर्गियों को सुरक्षित रखना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन अगर सही तरीके अपनाए जाएं तो किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता.

