Health

potato juice for dark circles under eyes know how to treat dark circles at home samp | Dark circles under eyes: आंखों के नीचे काले घेरे और पिंपल्स का इलाज है आलू, बस ऐसे करना होगा इस्तेमाल



dark circles under eye treatment: आलू ही एक ऐसी सब्जी है, जिसे अनगिनत अन्य सब्जियों के साथ बनाया जा सकता है. कई लोगों को आलू बहुत पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोगों की ये पसंद आंखों के नीचे काले घेरे और पिंपल्स का इलाज करने में भी मददगार होती है. आलू ना सिर्फ डार्क सर्कल्स को दूर करने में मदद करता है, बल्कि त्वचा को जवां भी बनाता है. जिससे आपके पूरे चेहरे पर निखार आता है. आइए जानते हैं कि घर बैठे आंखों के नीचे काले घेरों (under eye dark circles) को कैसे हटाएं.
ये भी पढ़ें: Natural Toner: त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए इस फल से बनाएं नैचुरल टोनर, चेहरे पर आएगा निखार
त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है आलू? (potato benefits for skin)त्वचा को स्वस्थ बनाने में आलू मदद कर सकता है. क्योंकि इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो हाइपरपिंग्मेंटेशन को दूर करके चेहरे को साफ बना देता है. साथ ही आलू चेहरे की गंदगी को दूर करके नैचुरल ग्लो लाने में मदद करता है. चेहरे को जवां बनाने के लिए कच्चे आलू के टुकड़ों को ब्लेंड करके पेस्ट बना लीजिए और फिर इसमें नींबू का रस मिलाइए. दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाइए और 15-20 मिनट सूखने के बाद चेहरे धो लीजिए.
ये भी पढ़ें: Tomato for Face: हफ्ते में सिर्फ एक बार चेहरे पर ऐसे लगा लें टमाटर, मिलेगा दूल्हा-दुल्हन जैसा ग्लो
आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स को दूर कैसे करें? (remove dark circles under eye)जैसा कि आप जानते हैं कि आलू की मदद से चेहरे की रंगत निखारी जा सकती है. इसी गुण के कारण आलू डार्क सर्कल्स को भी दूर करने में मदद कर सकता है. यह त्वचा की रंगत हल्की करने के साथ उसे पोषण देने का भी काम करता है. जिससे त्वचा हेल्दी बन जाती है. आप आलू का रस निकालकर थोड़ी दही मिला लीजिए. इस पेस्ट को आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स पर लगाइए और सूखने के बाद चेहरा धो लीजिए.
पिंपल्स दूर करने के लिए आलू (pimples treatment)आलू पिंपल्स जैसे बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करने में भी मदद करता है. वहीं, यह मुंहासों के निशानों को भी हल्का कर सकता है. इसके लिए आलू से बना फेस मास्क इस्तेमाल किया जा सकता है. आप आलू का रस निकालकर उसमें शहद या दही मिला लीजिए. इसके बाद इसे पूरे चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं और सूखने के बाद चेहरा धो लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

मुंगेर यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ एडमिशन का दूसरा राउंड, ऑनलाइन आवेदन जारी
Uttar PradeshOct 22, 2025

चंदौली समाचार: राजदरी-देवदरी जलप्रपात की निखरी छटा, दिवाली की छुट्टियों में सैलानियों की उमड़ी भीड़

चंदौली जिले में लगातार हुई तेज बारिश ने भले ही पूरे क्षेत्र में तबाही मचाई है, लेकिन राजदरी-देवदरी…

Barcelona Routs Olympiakos 6-1 After Bizarre Red Card for Santiago Hezze in Champions League
Top StoriesOct 22, 2025

बार्सिलोना ने ओलंपियाकोस को 6-1 से हराकर चैंपियंस लीग में सांतियागो हेज़े के अजीबोगरीब रेड कार्ड के बाद शानदार प्रदर्शन किया।

मैनचेस्टर: फेर्मिन लोपेज़ ने हैट्रिक लगाई और मार्कस रैशफोर्ड ने दो गोल किए जिससे बर्सेलोना ने चैंपियंस लीग…

Scroll to Top