Health

potassium deficiency symptoms and causes know potassium rich foods to treat hypokalemia samp | Potassium की कमी से तेज हो जाती है धड़कन और हमेशा रहती है थकान, ये होते हैं मुख्य कारण



पोटैशियम मुख्य पोषक तत्वों में से एक है, जो शरीर की मांसपेशियों और नसों के बहुत काम आता है. शरीर में पोटैशियम की कमी को hypokalemia भी कहा जाता है. शरीर में पोटैशियम की कमी कुछ खास कारणों से हो जाती है. जिसके कारण शरीर में इसके लक्षण दिखने लगते हैं. आइए, पोटैशियम की कमी के कारण और इसके लक्षणों के साथ इससे भरपूर फूड्स के बारे में भी जानते हैं.
Reasons of Potassium Deficiency: पोटैशियम की कमी के कारणहेल्थलाइन के मुताबिक, शरीर से अत्यधिक फ्लूइड खो जाने के कारण पोटैशियम की कमी हो जाती है. जैसे-
उल्टी होना
डायरिया होना
अत्यधिक पसीना निकलना
खून निकल जाना, आदि
ये भी पढ़ें: Calcium की कमी के कारण गिरने लगते हैं बाल, ये फूड खाने से मिलेगा फायदा, दूध पीने का भी झंझट खत्म
Potassium Deficiency Symptoms: पोटैशियम की कमी के लक्षणहेल्थलाइन के मुताबिक, शरीर में पोटैशियम की कमी के कारण निम्नलिखित लक्षण दिखने लगते हैं. जैसे
पोटैशियम की कमी के कारण मांसपेशियों के संकुचन करने की ताकत कम हो जाती है. जिससे काफी थकावट और कमजोरी महसूस होती है.
पोटैशियम की कमी के कारण दिमाग मांसपेशियों को सही सिग्नल नहीं भेज पाता है. जिसके कारण मसल्स क्रैंप हो सकते हैं.
पोटैशियम की कमी के कारण दिमागी क्षमता कम होने लगती है. जिससे दिमाग पाचन तंत्र को पर्याप्त संकेत नहीं भेज पाता है और पाचन बिगड़ जाता है.
पोटैशियम दिल की धड़कन को कंट्रोल करने में मदद करता है. लेकिन इसकी कमी के कारण धड़कन तेज हो सकती है.
इसके अलावा, सांस लेने में समस्या, मांसपेशियों में अकड़न और सुन्नपन की समस्या भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: वजन भी घटेगा और शरीर मस्कुलर भी बनेगा, बस सही समय पर खाएं ये खास सलाद
Potassium rich foods: पोटैशियम से भरपूर फूड्सजब भी शरीर में पोटैशियम की कमी के लक्षण दिखाई दें, तो निम्नलिखित फूड्स का सेवन किया जा सकता है. जैसे-
केला
शकरकंद
एवोकाडो
किशमिश
पालक
आलू
ब्रॉकली, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top