डाक विभाग ने बनारसी साड़ी पर जारी किया विशेष लिफाफाबनारस (Banaras) की पहचान बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) को अब डाक विभाग अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे. इसके लिए डाक विभाग ने अहम कदम उठाया है.भारतीय डाक विभाग (Postal Department) ने इसके लिए ब्रांड बनारस यानि बनारसी साड़ी पर विशेष लिफाफा जारी किया है.बनारस (Banaras) की पहचान बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) को अब डाक विभाग अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाएंगे. इसके लिए डाक विभाग ने अहम कदम उठाया है. भारतीय डाक विभाग (Postal Department) ने इसके लिए ब्रांड बनारस यानि बनारसी साड़ी पर विशेष लिफाफा जारी किया है. डाक विभाग की ओर से जारी इस विशेष लिफाफे पर बनारसी साड़ी की तस्वीर के साथ उसकी खूबी को भी बताया गया है.
दरअसल वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) के तहत यूपी के अलग-अलग जिलों के मशहूर उत्पादों को देश ही नहीं दुनिया मे ब्रांड बनाने के लिए डाक विभाग ये कदम उठा रहा है. वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि बनारसी सिल्क साड़ी पर जारी ये लिफाफा ब्रांड बनारस को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देगा. देश के किसी भी डाक विभाग से इसे आसानी से पाया जा सकता है.
बताते चले कि बनारस की बनारसी साड़ी पूरी दुनिया में मशहूर है. बॉलीवुड की दुनिया में भी बनारसी साड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है. ऐसे में अब बनारसी साड़ी को वैश्विक पहचान मिले इसके लिए पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक इसे दुनियाभर में पहचान दिलाने में जुटे हैं. इसी को देखते हुए डाक विभाग ने भी ये कदम उठाया है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link

Supreme Court tells Centre to consider jail term for stubble burning to curb menace
The bench was hearing a suo-motu (on its own) plea relating to filling up vacancies in the state…