रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या वैसे तो मठ-मंदिरों के लिए विश्व विख्यात है, लेकिन यहां ऐसे कई पुनीत कार्य होते हैं, जो समाज ही नहीं देश को भी एक संदेश देने का काम करते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं मयूरी तिवारी की, जिन्होंने लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है. लगभग 200 लड़कियां को एलकेजी से लेकर इंटर कॉलेज तक की पढ़ाई कराती हैं. गरीब और मध्यम परिवार की लड़कियों को मयूरी तिवारी अपने निजी स्कूल में मुक्त शिक्षा मुहैया कराने के लिए गोद भी ले लेती हैं. उन्होंने इस कार्य की शुरुआत साल 2016 में किया था.
गौरतलब है कि साल 2011 में मयूरी तिवारी ने रामनगरी के शाहगंज बाजार में एक इंटर कॉलेज खोला, जिसमें वह प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं. तभी से उनके जेहन में समाज के लिए कुछ करने का ख्वाब था. फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरणा लेकर इस सपने को सच करने के लिए मयूरी तिवारी ने एक मुहिम चलाई जिसका नाम ” बेटी आपकी जिम्मेदारी हमारी” के तहत बेटियों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करनी शुरू कर दी.
बेटी आपकी जिम्मेदारी हमारी की उद्देश्यNEWS 18 LOCAL से बात करते हुए मयूरी तिवारी बताती हैं कि अक्सर माता-पिता लड़कियों की शिक्षा को लेकर कंप्रोमाइज कर लेते हैं. आर्थिक विषमताओं के कारण या फिर जागरुकता की कमी के कारण लोग अच्छे विद्यालय में अपनी बच्चियों को नहीं पढ़ाना चाहते हैं. उनको लगता है लड़कियां पढ़ लिखकर क्या करेंगी. आगे चलकर उनको घर का काम ही तो करना है. इसी सोच को समाप्त करने के लिए हमने प्रथम वर्ष अपने विद्यालय में लड़कियों को गोद लिया और उन्हें मुफ्त शिक्षा देने का कार्य शुरू किया. वर्तमान समय में हमारे विद्यालय में निशुल्क योजना के अंतर्गत लगभग 100 बालिकाएं अध्ययन कर रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Pm narendra modi, School educationFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 17:46 IST
Source link
Libya’s army chief Al-Haddad killed in Turkey plane crash: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! Airspace over Turkey’s capital was shut down Tuesday night after…

