Uttar Pradesh

पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने की यूपी के विकास की तुलना, अखिलेश को दिए 70 और सीएम योगी को 90 फीसद अंक



अयोध्या. अयोध्या में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल व महाराष्ट्र भाजपा के कद्दावर नेता राम नाईक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को फ्लोर टेस्ट जीतना ही था, क्योंकि उनके साथ शिवसेना के विधायक टूट कर आए थे और भाजपा उनके साथ थी. ऐसा परिवर्तन महाराष्ट्र की राजनीति में कभी नहीं हुआ.
पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि शिवसेना और भाजपा ने मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन मुख्यमंत्री के फेर में उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन कर लिया. दूसरी तरफ राम नाईक ने ना सिर्फ योगी सरकार के कामकाज की तारीफ की है, बल्कि अपने कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम की तुलना भी की. उन्होंने कहा कि करते हुए कहा कि अगर प्रदेश की प्रगति और विकास की तुलना की जाए तो अखिलेश यादव ने 100 में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 90 फीसदी अंक प्राप्त करके प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाई है.
मीडिया से बात करते हुए पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जो पूरी दुनिया में सिर्फ चीन, अमेरिका और इंडोनेशिया तीन राष्ट्र से छोटा है. बाकी दुनिया के सभी देश उत्तर प्रदेश से छोटे हैं. ऐसे प्रदेश में विकास योजनाओं और प्रगति की जो बुनियाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल ने रखी है वह काबिले तारीफ है. नाईक ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मेरे कार्यकाल में ही अखिलेश यादव भी मुख्यमंत्री थे और उसके 1 वर्ष बाद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने, लेकिन अगर दोनों के कार्यों की तुलना की जाए तो अखिलेश यादव ने 70 फीसदी अंक पाए हैं, तो योगी आदित्यनाथ ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. प्रगति का यह सिलसिला निरंतर जारी है.
उन्होंने कहा कि यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है कि पूरे देश में विकास के दृष्टिकोण से जिस प्रदेश का 14 वां स्थान था आज वह प्रदेश दूसरे स्थान पर है. मेरे लिए यह गर्व का विषय है कि अयोध्या और उत्तर प्रदेश की प्रगति का मैं भी साक्षी रहा हूं. मेरे कार्यकाल में भी कई विकास योजनाएं प्रारंभ की गईं और उन्हें अमल में लाया गया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, CM Yogi Adityanath, UP newsFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 23:15 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top