भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है. दुनियाभर में सबसे अधिक फैंस भारतीय क्रिकेट टीम के हैं. ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आखिर कितना अमीर क्रिकेट बोर्ड है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ICC के कुल राजस्व का एक बड़ा हिस्सा BCCI से जाता है. अमीर क्रिकेट बोर्ड के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 28 गुना अधिक कमाता है.
पूरी दुनिया में इतना अमीर बोर्ड है BCCI
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कुल संपत्ति करीब 2.2 बिलियन US Dollars (लगभग 18878 करोड़ रुपये) आंकी गई है. वहीं, बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. पूरी दुनिया में क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा दीवानगी भारत में है, जिसके कारण बीसीसीआई जमकर कमाई करता है. क्रिकेट का जो बाजार भारत में है, पूरी दुनिया में उसका कोई मुकाबला नहीं. वास्तव में, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज जैसे देश भारत की मेजबानी के लिए उत्सुक रहते हैं, क्योंकि टीम इंडिया अपने साथ बहुत सारा राजस्व लाती है.
वर्ल्ड क्रिकेट में BCCI की ताकत
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ICC के कुल राजस्व का एक बड़ा हिस्सा BCCI से जाता है. अमीर क्रिकेट बोर्ड के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 28 गुना अधिक कमाता है. दूसरे नंबर पर मौजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कुल नेट वर्थ 79 मिलियन US Dollars (लगभग 678 करोड़ रुपये) है. तीसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की कुल नेट वर्थ 59 मिलियन US Dollars (लगभग 506 करोड़ रुपये) है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कई प्रायोजनों जैसे आईडीएफसी, ड्रीम11, पेटीएम, हुंडई आदि से भी जुड़ा हुआ है.
कमाई का सबसे बड़ा जरिया IPL
इंडियन प्रीमियर लीग, जिसे हर साल भारत में आयोजित किया जाता है वह दुनिया की सबसे अमीर टी20 क्रिकेट लीग है. IPL में खेलने के लिए दुनिया भर के बहुत से इंटरनेशनल प्लेयर्स बेताब रहते हैं. किसी देश का बोर्ड प्रायोजकों के माध्यम से पैसे कमाता है जिसके लिए बोर्ड कई प्रकार के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करता है. बीसीसीआई की कमाई का सबसे बड़ा जरिया IPL है.
ECI to subject hearings on claims, objections to daily audits
The sources also said the ECI has decided to adopt a two-pronged monitoring mechanism for the hearing sessions,…

