IPL 2023 News: आईपीएल सीजन 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी. आईपीएल 2023 सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. 2 बदकिस्मत खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पूरे आईपीएल 2023 टूर्नामेंट में पानी पिलाते नजर आएंगे और उन्हें बेंच गर्म करनी पड़ेगी. आइए एक नजर डालते हैं, ऐसे ही 2 खिलाड़ियों पर:कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
1. विजय शंकर
ऑलराउंडर विजय शंकर को पूरे आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के दौरान प्लेइंग इलेवन में एक भी मैच में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. विजय शंकर को पूरे आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के दौरान बेंच गर्म करनी पड़ेगी और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा. ऑलराउंडर विजय शंकर का प्रदर्शन IPL 2022 में काफी निराशाजनक रहा है. वह एक भी मैच में खुद को साबित नहीं कर पाए. विजय शंकर IPL 2022 में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे, जिसके चलते गुजरात टाइटंस ने उन्हें प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप कर दिया था. बता दें कि IPL में गुजरात टाइटंस ने विजय शंकर को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए अपना फर्स्ट चॉइस बल्लेबाज भी बनाया था, लेकिन विजय अपनी फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. विजय शंकर ने गुजरात टाइटंस के लिए IPL 2022 में कुल 4 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने महज 19 रन बनाए थे.
2. मनदीप सिंह
विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज मनदीप सिंह को पूरे आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के दौरान प्लेइंग इलेवन में एक भी मैच में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है. मनदीप सिंह को पूरे आईपीएल 2023 टूर्नामेंट के दौरान बेंच गर्म करनी पड़ेगी और साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाना होगा. मनदीप सिंह को IPL 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने शामिल किया है. मनदीप सिंह आईपीएल का अच्छा तजुर्बा रखते हैं, लेकिन मनदीप सिंह का बल्ला IPL 2022 में पूरी तरह से खामोश रहा. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें IPL 2022 में प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने इसके बाद मनदीप सिंह को रिलीज भी कर दिया था. मनदीप सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2022 में कुल 3 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने महज 18 रन बनाए थे.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे

SC refuses to interfere with Kerala HC order on Global Ayyappa Sangamam, directs to follow guidelines
The Kerala High Court had on Thursday, September 11 ordered the State and TDB to conduct of the…