Mohammed Siraj: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन बनी हुई थी. लेकिन 5वें टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने बुमराह वाला बम खुद ही फोड़ दिया. उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए और धमाकेदार गेंदबाजी की. चारो तरफ सिराज की वाहवाही थी, लेकिन ओवैसी की तारीफ सुनकर सिराज भी मुरीद हो गए. पूरी टेस्ट सीरीज में सिराज टॉप विकेट टेकर साबित हुए. उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए.
2-2 पर ड्रॉ सीरीज
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2-2 पर सीरीज ड्रॉ की. सिराज 5 मुकाबलों में खेले और आखिरी दिन उन्होंने अपनी धमाकेदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को जीत के लिए पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया. भारत को 6 रनों से मैच जीता सीरीज में हार से बाल-बाल बचा. सिराज के इस प्रदर्शन के बाद हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मोहम्मद सिराज की हैदराबादी अंदाज में तारीफ की.
क्या बोले ओवैसी?
अपने साथी हैदराबादी को बधाई देते हुए ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘हमेशा विजेता सिराज जैसा कि हम हैदराबादी में कहते हैं. पूरा खोल दिए पाशा!’ इस मुहावरे का सीधा सा मतलब है कि तेज गेंदबाज अपने खेल के शीर्ष पर था. अब, सिराज ने इस तारीफ़ का जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, ‘बहुत-बहुत शुक्रिया सर, हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते रहते हैं.’
ये भी पढे़ं.. एक की उंगली टूटी तो दूसरे का कंधा… केएल राहुल का विकेट बना ‘श्राप’, ‘पंगा’ लेकर चार गेंदबाज चोटिल
मोईन अली ने भी की तारीफ
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने भी सिराज की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सिराज ने इंग्लैंड सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. गेंद के साथ उनकी ऊर्जा, आक्रामकता और निरंतरता विश्वस्तरीय है. वह भारत के लिए एक सच्चे मैच विजेता के रूप में परिपक्व हो गए हैं और बल्लेबाज़ों के लिए उनका सामना करना हमेशा एक चुनौती होता है.’
Will There Be Another Season of the Series? – Hollywood Life
Image Credit: Amazon MGM Studios Maxton Hall — The World Between Us has fans excited to go back…

