Uttar Pradesh

Poor family beaten up fiercely house set on fire fir against 20 in basti upas



बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में दबंगों का कहर देखने को मिला है. यहां कलवारी थाना क्षेत्र के खेमऊपुर गांव में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक गरीब परिवार को जमकर पीटा और उसके घर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने 8 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
आप को बता दें जमीनी विवाद में खेमऊपुर गांव के निवासी संतराम और उनके परिवार वालों को गांव के ही दबंगों ने लाठी-डंडा से जमकर पीटा. दबंग इतने पर ही नहीं रुके. गरीब के छप्पर के मकान को आग के हवाले कर दिया. देखते-ही देखते घर धू-धू कर जलने लगा. घर में रखा सामान, अनाज सब जलकर राख हो गया. आगजनी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाई.
पीड़ित परिवार की तहरीर पर गांव के दबंगों दीपांशु दुबे, शैलेन्द्र पांडेय, विवेकानंद पांडेय, श्रद्धानंद, मनोज यादव, संजय चौधरी समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 436 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है: एएसपी
एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पीड़ित संतराम की तरफ से सूचना दी गई कि दबंगों ने उनके परिवार के साथ मारपीट की गई है और उनके घर में आगजनी की गई. सूचना पर मौके का निरीक्षण कर लिया गया है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Top StoriesSep 13, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में ८,५०० करोड़ रुपये से अधिक के परियोजनाओं का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री ने भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें से एक परियोजना है मैनिपुर अर्बन रोड्स, ड्रेनेज और…

Scroll to Top