मेरठ. धनतेरस के मौके पर लोग अपनी गाढ़ी कमाई से मोटरसाइकिल (Bike) और गाड़ी खरीदते हैं, लेकिन मेरठ (Meerut) में एक ऐसा बाजार है जहां लोगों की नई और चमचमाती मोटरसाइकिल चुराकर उसके स्पेयर पार्ट्स बेचे जाते हैं. मेरठ पुलिस (Meerut Police) ने वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके तहत रविवार को मेरठ के सोती गंज बाजार में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो घरों में छापेमारी की. इस दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल के इंजन और बॉडी पार्ट्स बरामद हुए हैं, हालांकि मौके से आरोपी फरार हो गए.
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज इलाके में यह अवैध कारोबार लंबे समय से हो रहा है. जहां मेरठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो घरों में दबिश दे कर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान पुलिस भी हैरत में पड़ गई. घर में से दर्जनों मोटरसाइकिल के इंजन और बॉडी पार्ट्स बरामद हुए हैं. यह सभी इंजन चोरी की मोटरसाइकिल के माने जा रहे हैं, यानि लोगों की गाढ़ी कमाई की मोटरसाइकिलों को यह लोग चुरा कर उनके बॉडी पार्ट्स और इंजन अलग-अलग करके बेचते हैं.
जानकारों की मानें तो 80000 की मोटरसाइकिल का सौदा महज 8000 रुपये में कर दिया जाता है. जिसके बाद वाहन माफिया उनको काटकर मोटा मुनाफा कमाते हैं. पिछली सरकारों में मेरठ का यह सोती गंज बाजार चोरों से और चोरी के माल से गुलजार था, लेकिन योगी सरकार में इस बाजार पर पुलिस कार्रवाई की आफत टूट पड़ी है.
हाल ही में कई वाहन माफियाओं की कुर्की और अवैध तरीके से अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति का जब्तीकरण किया गया है. इसके अलावा 175 से ज्यादा ऐसे कबाडियों को चिन्हित किया गया है, जो गलत तरीकों से धन कमाकर बिना टैक्स दिए मजे कर रहे हैं.
दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इनके खिलाफ पहले भी वाहनों की चोरी से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
Haryana Private Universities Bill likely to be passed; to impact functioning of Al Falah University
After the government receives the report, it can issue a show cause notice giving the university seven days…

