Uttar Pradesh

PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लगने की हो गई शुरुआत… जानें कहां लगा देश का पहला रूफटॉप सोलर प्लांट



गाजियाबाद. देश में आज से ‘पीएम सूर्य घर’ मुफ्त बिजली योजना की आधिकारिक शुरुआत हो गई. इस योजना को शुरू करने वाला यूपी देश के पहला राज्य, गाजियाबाद देश का पहला जिला और काकड़ा देश का पहला गांव हो गया. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा का तोहफा देने का ऐलान किया था. देश के आत्मनिर्भर बनाने और बिजली की कमी को दूर करने के लिए एक करोड़ घरों को अपना रूफटॉप सोलर देने का निर्णय लिया गया था. इस योजना से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बिजली तो मिलेगी ही साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.

इस योजना के अंतर्गत देश में रह रहे गरीब परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान की जाएगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली अतिरिक्‍त बिजली को बेचकर सालाना 17 से 18 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं. इस योजना के तहत साल 2026 तक 40 हजार मेगावाट बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना का फायदा उठाने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आएगा और सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी.

इस योजना के लिए एलिजबल लोग अपनी खाली छत का सही इस्तेमाल बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआतइस योजना के लिए एलिजबल लोग अपनी खाली छत का सही इस्तेमाल बिजली उत्पादन के लिए कर सकते हैं. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में भी सहायता करेगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास गरीब और मध्य वर्ग होना चाहिए. साथ ही आवेदक भारतीय होना चाहिए और आवेदक की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली का बिल, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो दस्तावेज होने चाहिए.

ये भी पढ़ें: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : सोलर पैनल लगाने से पहले जान लें यह 5 जरूरी बातें… नहीं होगा कभी पछतावा

गुरुवार को गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और जिले के तमाम अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे. इस मौके पर वीके सिंह ने कहा, ‘इस योजना के शतप्रतिशत सफल होने से पूर्व ही सभी लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. इस योजना से आपके घर में प्रकाश तो होगा ही साथ ही आपकी आमदनी के साधन भी बढ़ेगें. इसके साथ ही उपरोक्त कम्पनी के द्वारा आपके घरों की महिलाओं को पीएम सूर्य घर योजना से सम्बंधित मशीनों—उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसके लिए उन्हें इससे आय का एक सुनहरा साधन प्राप्त होगा.

.Tags: Ghaziabad News, PM Modi, Solar Mission, Solar systemFIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 23:33 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top