Uttar Pradesh

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में मेरठ, जानें 17 सितंबर को क्या है प्लान



मेरठ. यूपी के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. सत्रह सितम्बर सुबह मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में ग्यारह सौ बच्चे पीएम मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मानव श्रंखला बनाएंगे. ये मानव श्रंखला जी 20 के शेप में होगी.  पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज इस विश्व रिकॉर्ड को बनाने की तैयारी कर चुका है. बताया गया कि  1100 छात्र-छात्राएं G-20 चिन्ह की एक मानव श्रृंखला बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराएंगे.

आयोजकों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मेरठ में भव्य आयोजन होगा.17 सितम्बर को सुबह साढ़े आठ बजे मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में G-20 चिन्ह की एक मानव श्रृंखला बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा. आईआईएमटी समूह के प्रबन्ध निदेशक डॉक्टर मयंक अग्रवाल ने बताया कि विश्व रिकॉर्ड बनने के अवसर पर मेरठ के सभी जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे.

उन्होंने बताया कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं के इस आयोजन में भारत के प्रधानमंत्री सहित समस्त कैबिनेट मंत्रियों, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री, समस्त देशों के दूतावासों के प्रतिनिधियों एवं जनपद मेरठ के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई है. डॉक्टर मयंक ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के छात्र-छात्राओं का यह प्रयास विश्व पटल पर मेरठ का नाम रोशन करेगा. इससे पूर्व इतने बड़े स्तर पर G-20 चिन्ह की मानव श्रृंखला कभी नहीं बनाई गई. यह रिकार्ड बनना मेरठ के लिये गर्व की बात होगी. कॉलेज के मैनेजमेंट ने आह्वान किया कि इस वर्ल्ड रिकार्ड को बनते देखने के लिये लोग कैलाश प्रकाश स्टेडियम पहुंचकर उत्साहवर्धन करें..
.Tags: Meerut news, Pm narendra modi, PM Narendra Modi Birthday, PM Narendra Modi News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 21:38 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Wanted woman Maoist carrying Rs 14 lakh bounty surrenders in MP’s Balaghat district
Top StoriesNov 2, 2025

माओवादी से जुड़ी वांछित महिला जिसके खिलाफ 14 लाख रुपये का इनाम था, मध्य प्रदेश के बलाघाट जिले में आत्मसमर्पण कर गई।

भोपाल: छत्तीसगढ़ से एक वांछित सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ता शनिवार को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बलाघाट जिले में…

Scroll to Top