Uttar Pradesh

PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आगरा में होने जा रहा है अंगदान का कार्यक्रम, साथ ही बनेंगे आयुष्मान कार्ड



हरिकांत शर्मा/आगरा. पीएम नरेंद्र मोदी का जन्‍मदिन 17 सितंबर को मनाया जाता है. इस साल पीएम के बर्थडे को खास बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आगरा के सांसद और केंद्रीय परिवार कल्याण एवं राज्य स्वास्थ्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा के जीआईसी ग्राउंड में 16 सितंबर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक अंगदान महादान का आयोजन करने जा रहे हैं.इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक अंगदान करने वालों के लिए रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा है. पहली बार इस तरीके का आयोजन आगरा शहर में किया जा रहा है. लोग भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं .इसी मौके पर आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने आगरा सीडीओ ऑफिस में प्रवेश वार्ता की औऱ शहरवासियों से आह्वान किया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और एक अंगदान से आठ लोगों का जीवन बचाएं.लोगों को अंगदान के लिए करेंगे प्रोत्साहितआगरा के संसद एसपी सिंह बघेल ने कहा है कि आज भी इस देश में अंग डोनेट करने वालों की कमी है. 2 लाख से अधिक लोगों को आज भी हृदय ,लिवर ,किडनी की जरूरत है. वेटिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है .हम दधीचि के देश से आते हैं. इस देश में धर्म और समाज की खातिर महर्षि दधीचि अपने प्राण न्योछावर कर दिए. अपना शरीर दान में दे दिया.तो क्या हम लोग जागरूकता दिखाकर मानव अंग डोनेट नहीं कर सकते. भ्रांतियां को दूर करने के लिए अब हम धार्मिक सामाजिक और देश के ऋषि मुनियों और मठाधीशों के माध्यम से भी लोगों से अपील करेंगे. लोगों को अंग दान के प्रति जागरूक करेंगे.अंगदान के साथ-साथ बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्डअंगदान शिविर 16 सितंबर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक आगरा के जीआईसी ग्राउंड में किया जाएगा. इस मौके पर लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे और उन्हें अंगदान के लिए शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही मौके पर ऐसे लोगों को बुलाया गया है जिनके आयुष्मान कार्ड नही बनेंगे हैं. ये लोग भी मौके पर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको 2011 की जनगणना के अनुसार पात्र सूची में शामिल होना होगा. इसके अलावा अगर आपके पास लेबर कार्ड है, अंत्योदय कार्ड है या आपके घर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कनेक्शन है तो आप आयुष्मान करवा कार्ड बनवाने के पात्र हैं..FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 20:50 IST



Source link

You Missed

UP woman claims convicted rapist is her boyfriend, says she was forced to lie in court
मुंगेर यूनिवर्सिटी के PG एडमिशन की डेडलाइन बढ़ी, जानें नया शेड्यूल
Uttar PradeshNov 1, 2025

दुधवा नेशनल पार्क में सैलानियों के लिए खोल दिए गए द्वार, वन मंत्री ने किया उद्घाटन, पहली शिफ्ट में निशुल्क जंगल सफारी का आयोजन किया गया।

दुधवा नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खुला, वन मंत्री ने किया शुभारंभ उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले…

Day is not far when every corner of Chhattisgarh, India will be free from Maoists: Modi
Top StoriesNov 1, 2025

छत्तीसगढ़ के हर कोने से माओवादियों को मुक्त करने का दिन दूर नहीं है: मोदी

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि गुरिल्ला हमलावरों से प्रभावित जिलों की संख्या 11 वर्षों…

Scroll to Top