Sports

PM Narendra Modi on women cricketer mithali raj has been inspiration for many sports person | PM नरेंद्र मोदी इस स्टार महिला क्रिकेटर के हुए फैन, तारीफ में कह दी ये बड़ी बात



PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्टार महिला क्रिकेटर मिताली राज की तारीफ की है. उन्होंने मिताली राज के लिए कहा कि वह दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुकी हैं. मिताली राज की क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. 
PM मोदी ने कही ये बात 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि मिताली राज महज एक साधारण खिलाड़ी नहीं रही है बल्कि उन्होंने दूसरों को भी खेलने के लिए प्रेरित किया. वहीं, उन्होंने ओलपिंग गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा के बारे में कहा कि वह फिर से सुर्खियों में छाए रहे. ओलपिंग के बाद भी वह एक के बाद एक नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. 
मिताली राज का क्रिकेट करियर
 मिताली राज (Mithali Raj) भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज हैं. उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए. मिताली राज ने टीम इंडिया के लिए 232 वनडे मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 7805 रन निकले. मिताली राज के नाम वनडे में 64 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं. मिताली राज ने 89 टी20 मैच भी खेले, जिसमें उन्होंने 2364 रन बनाए. 
मिताली राज के नाम हैं ये रिकॉर्ड
मिताली राज (Mithali Raj) के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. मिताली राज  भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाली कप्तान भी हैं. मिताली राज ने 155 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसमें से टीम को 89 मैचों में जीत मिली और 63 में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने 8 टेस्ट मैच और 32 टी20 मैचों में भी कप्तानी की थी.



Source link

You Missed

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

NMC told to examine non-payment of stipend to PG students, interns
Top StoriesNov 5, 2025

एनएमसी को पीजी छात्रों और इंटर्न्स को स्टाइपेंड देने में विफलता की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को अपने इंटर्न और…

Scroll to Top