Sports

PM Narendra Modi neeraj chopra olympic e auction pm gifts for auction latest news sports news sumit antil | PM के गिफ्ट्स की बोलियां खत्म, सबसे महंगी बोली Neeraj Chopra के भाले की लगी



नई दिल्ली: 17 सितंबर से चल रही प्रधानमंत्री के तोहफों की नीलामी 7 अक्टूबर को खत्म हो गई है. इस नीलामी में सबसे महंगी बोली ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के भाले की लगी है. नीरज चोपड़ा के भाले की बोली सबसे ज्यादा 1.5 करोड़ रुपये लगी है. 
पैरालंपिक खिलाड़ियों के गिफ्ट भी इस नीलामी में थे शामिल 
इस नीलामी में 1348 स्मृति चिह्न रखे गए थे जिसकी 8600 बोलियां लगीं. इसके अलावा  गणेश जी की लकड़ी की मूर्ति, पुणे मेट्रो लाइन का स्मृति चिह्न और विजय लौ स्मृति चिन्ह भी इस नीलामी में शामिल थे. पैरालंपिक खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाले अंगवस्त्र की कीमत 1 करोड़ रुपए लगी है जबकि लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग गल्व्स की कीमत 91 लाख रुपए लगाई गई है.
ओलंपिक विजेताओं के गिफ्ट भी हुए नीलाम 
ओलंपिक में इस बार भारत के कई खिलाड़यों ने मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया था. भारत वापस आने के बाद प्रधानमंत्री ने उन सभी से मुलाकात भी की थी जिसमें खिलाड़ियों ने उन्हें गिफ्ट दिए थे. इन गिफ्ट्स को भी नीलामी में रखा गया था. ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे महंगी बोली 1.5 करोड़ की लगी. इसके अलावा भवानी देवी की ऑटोग्राफ वाली फेंस की बोली 1.25 करोड़ रुपए लगी. सुमित अंतिल के जैवलिन के लिए 1.2 करोड़ रुपए की बोली लगी. 
इससे मिला पैसा नमामि गंगे योजना में लगाया जाएगा 
इस नीलामी से जितना भी पैसा इकट्ठा हुआ है वह नमामि गंगे योजना के तहत गंगा की सफाई में लगाया जाएगा. पिछले साल भी 2,770 वस्तुओं की नीलामी हुई थी उससे मिली राशि भी नमामि गंगे योजना में दान की गई थी. इस नीलामी में सबसे ज्यादा 140 बोलियां सरदार पटेल की मूर्ति के लिए लगी हैं.



Source link

You Missed

Investigating officer shall not issue summons to lawyers appearing for accused: SC
Top StoriesOct 31, 2025

अधिवक्त जो अभियुक्त के लिए पेश होते हैं, को सम्मन जारी करने के लिए अधिकारी नहीं होंगे: सुप्रीम कोर्ट

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि जांच एजेंसियां जब विशेष परिस्थितियों में वकीलों से जानकारी मांगती…

No respect for court's order; chief secretaries to appear physically, says SC
Top StoriesOct 31, 2025

न्यायालय के आदेश का सम्मान नहीं; मुख्य सचिवों को शारीरिक रूप से उपस्थित होने के लिए SC ने आदेश दिया

नई दिल्ली: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की मांग को ठुकरा दिया कि राज्यों…

Scroll to Top