Last Updated:December 25, 2025, 10:24 ISTPM Narendra Modi Lucknow Visit Live: आज लखनऊ एक दम अलग सा दिख रहा है. प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक अलर्ट हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी है. वजह है पीएम नरेंद्र मोदी का आज यहां पहुंचना. उम्मीद है कि दोपहर एक बजकर 50 मिनट तक प्रधानमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. इसके बाद वह ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का भव्य लोकार्पण करेंगे और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.पीएम मोदी का लखनऊ दौरा आज. PM Narendra Modi Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज लखनऊ पहुंच रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है. वहीं, ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए शहर में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. कार्यक्रम के लिए डायवर्जन बुधवार रात 12 बजे से लागू कर दिया गया, जो कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा. इमरजेंसी होने पर डायवर्टेड रूट से ऐंबुलेंस, शव वाहन, दमकल और स्कूली वाहन गुजर सकेंगे. इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है. पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी पल-पल की खबर जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज 18 से…
पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1:50 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां उनका भव्य स्वागत होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे. दोपहर 2:10 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.
करेंगे ये खास कामप्रेरणा स्थल पर प्रधानमंत्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 से 3:00 बजे तक वे प्रेरणा स्थल के संग्रहालय का अवलोकन करेंगे. दोपहर 3:00 बजे प्रधानमंत्री रैली स्थल के मंच पर पहुंचेंगे. दोपहर 3:20 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का औपचारिक लोकार्पण करेंगे. लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
ऐसे गुजरेंगे वाहन
मलिहाबाद चौराहे से बाजनगर किसानपथ, छंदोईया की जगह जीरो पॉइंट मोहान रोड होकर
मुंजासा तिराहे से बाजनगर किसानपथ, छंदोईया की जगह जीरो पॉइंट मोहान रोड होकर
बाजनगर किसानपथ अंडरपास से बड़े और कॉमर्शल वाहन छंदोईया बाईपास की जगह बाजनगर किसानपथ अंडरपास से किसानपथ होकर
कसमंडी अंडरपास से अंधे की चौकी तिराहे की जगह किसानपथ होकर
छंदोईया बाईपास तिराहे से कार्यक्रम स्थल, भिठौली तिराहा की जगह अंधे की चौकी तिराहा, बाजनगर किसानपथ अंडरपास से किसानपथ या दुबग्गा तिराहा होकर
तिकोनिया तिराहा से बड़े व कॉमर्शल वाहन दुबग्गा तिराहा, छंदोईया बाईपास तिराहा की जगह नहर तिराहा मोहान रोड, खुशहालगंज बाजार, खुशहालगंज किसानपथ अंडरपास से किसानपथ होकर
भिठौली तिराहा से कार्यक्रम स्थल, छंदोईया बाईपास तिराहा की जगह सैरपुर तिराहा, अस्ति क्रॉसिंग, बीकेटी, इंदौराबाग किसानपथ अंडरपास, किसानपथ, इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहा होकर
नया पक्कापुल तिराहा, कुड़ियाघाट तिराहा से कार्यक्रम स्थल, घैला तिराहा की जगह रूमी गेट, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा, दुबग्गा तिराहा होकर
दुबग्गा तिराहा से छंदोईया, सीतापुर बाईपास की जगह तिकोनिया तिराहा होकर
नहरपुल तिराहा से बुधेश्वर की जगह जीरो पॉइंट या किसान पथ के ऊपर से
लखनऊ के लिए बेहद ही खास पलयह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए काफी खास है, क्योंकि राष्ट्र प्रेरणा स्थल भारतीय जनसंघ और भाजपा के तीन प्रमुख विचारकों- श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित है. अटल जी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा देश में अपनी तरह की सबसे बड़ी प्रतिमाओं में से एक होगी. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के प्रमुख मार्गों पर भारी भीड़ और यातायात प्रबंधन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लाखों कार्यकर्ता और समर्थक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं.Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 25, 2025, 09:56 ISThomeuttar-pradeshPM Visit Live: आज लखनऊ आएंगे पीएम, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण

