Uttar Pradesh

pm narendra modi indirectly attacks akhilesh yadav priyanka gandhi from land of kushinagar upat



कुशीनगर. लखीमपुर खीरी कांड, प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के आधी आबादी के लेकर खेले गए दांव, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का माफियाओं के खिलाफ एक्शन पर सवाल और किसानों के आंदोलन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कुशीनगर (Kushinagar) की धरती से अप्रतयक्ष रूप से जवाब दिया. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी साफ़ किया कि सरकार की योजनाएं सिर्फ पांच महीने के लिए नहीं हैं, बल्कि 25 साल से ज्यादा समय के लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां एक ओर योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताया वहीं, पूर्वांचल की जतना को यह भी विश्वास दिलाया कि विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा, उन्होंने योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए यूपी व बिहार के लोगों को दिवाली और छठ पूजा की बधाई भी दी. इतना ही नहीं इशारों ही इशारों में चीन के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने और इस त्योहारी सीजन में लोकल उत्पाद को बढ़ावा देने की भी अपील कर डाली.
इंटरनेशनल एयरपोर्ट और महापरिनिर्वाण मंदिर में भगवान बुद्ध के समक्ष दर्शन पूजन के बाद जब प्रधानमंत्री जनसभा स्थल पहुंचे तो सामने लोगों का जान सैलाब देखकर अभिभूत हो गए. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने भोजपुरी में की. इसके बाद सादे हुए राजनेता की तरह सपा, कांग्रेस, लखीमपुर खीरी कांड, किसान आंदोलन समेत तमान मुद्दे पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यूपी के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि इन लोगों की पहचान समाजवादी की नहीं, परिवारवादी की बन गई है. इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार का भला किया, समाज का और उत्तर प्रदेश का हित भूल गए.’
माफ़ियावादी शब्द का जिक्रप्रधानमंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 2017 में जबसे योगी सरकार बनी है तबसे माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी है, लेकिन माफ़ियावादी लोगों को यह रास नहीं आ रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है. वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं. ‘
कानून राज में अपराधियों से डर नहींप्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोहिया जी कहा करते थे कि कर्म को करूणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो. लेकिन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा. जब कानून का राज होता है, अपराधियों में डर होता है, तो विकास की योजनाओं का लाभ भी तेजी से गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ों तक पहुंचता है.’
ऐसे दिया प्रियंका को जवाबप्रियंका गांधी के महिला कार्ड पर प्रधानमंत्री ने इशारों ही इशारों में कहा ‘जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपनों को देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है. गरीब को पक्का घर मिले, शौचालय, बिजली, गैस का कनेक्शन हो, नल से जल आए, तो गरीब का आत्मविश्वास अनेक गुना बढ़ जाता है. यूपी में कर्मयोगी की सरकार बनने का सबसे बड़ा लाभ यहां की माताओं-बहनों को हुआ है. जो नए घर बने उसमें से अधिकांश की रजिस्ट्री बहनों के नाम हुई. इज्जत घर बने, तो बहनों की सुरक्षा के साथ उनकी गरिमा की रक्षा हुई.’
सिखों को भी साधालखीमपुर खीरी कांड पर अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी ने कहा, ‘ये ऐसी धरती है जिसका इतिहास कालातीत है, जिसका योगदान कालातीत है. इस भूमि पर मर्यादापुरुष भगवान राम ने अवतार लिया, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। जैन धर्म के 24 में 18 तीर्थंकर, उत्तर प्रदेश में ही अवतरित हुए थे. मारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी उत्तर प्रदेश से गहरा जुड़ाव रहा है. आगरा में ‘गुरु का ताल’ गुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर जी की महिमा का, उनके शौर्य का गवाह है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी. वेदों और पुराणों को कलमबद्ध करने का काम यहाँ के नैमिषारण्य में हुआ था. हमारी गौरवशाली सिख गुरु परंपरा का भी यूपी से गहरा जुड़ाव रहा है. आगरा में ‘गुरु का ताल’ गुरुद्वारा आज भी गुरु तेगबहादुर जी की महिमा का, उनके शौर्य का गवाह है जहां पर उन्होंने औरंगजेब को चुनौती दी थी.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top