Uttar Pradesh

PM Narendra Modi inaugurate new Kashi development work completed in Kashi Vishwanath by November nodelsp



वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) का काम जैसे जैसे पूरा हो रहा है, उसकी आभा निखरकर सामने आने लगी है. फिलहाल 75 फीसदी काम पूरा हो गया है और तीस नवंबर तक उम्मीद जताई जा रही है कि काम पूरा हो जाएगा. जिसके बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वनाथ की इस नई काशी का शुभारंभ करेंगे.
अभी तक जो भी काम हुआ है, उसमें मंदिर चौक ने अपना आकार लगभग ले लिया है. बलुआ पत्थरों की दीवारों से विश्वनाथ मंदिर की ये गुलाबी आभा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. चारों ओर ऐतिहासिकता की छाप लिए दीवारों के बीच मकराना मार्बल की फर्श है. वहीं मंदिर चौक समेत बाहर 24 भवन बनाए जा रहे हैं, जिसमें यात्री सुविधा केंद्र, मुमुक्षु भवन, सिटी म्यूजियम, वाराणसी गैलरी, आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र, वैदिक भवन, कॉफी हाउस, अन्न क्षेत्र आदि शामिल हैं.
आकर्षण का केंद्र होगी गंगा व्यू गैलरी
आकर्षण का केंद्र गंगा व्यू गैलरी भी है जो कि जलासेन घाट से मंदिर चौक के बीच में बनाया गया है. इसको इतनी ऊंचाई पर बनाया गया है कि यहां से खड़े होकर आप एक ही जगह से बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण शिखर और मां गंगा के दर्शन कर सकते हैं. इस इमारत के बनने से वो प्राचीन काशी से जुड़ी वो धार्मिक मान्यता भी एक बार फिर जीवंत हो गई है, जिसके बारे में कहा जाता है कि पहले गंगा तट से ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो जाते थे.
मंदिर के चारों ओर एक परिक्रमा पथ भी बनाया जा रहा है, जिसमें मणिमाला के दूसरे मंदिरों के दर्शन और परिक्रमा का लाभ भी भक्तों को मिल पाएगा. मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि इमारतें सभी खड़ी हो गई हैं. अब केवल फिनिशिंग का काम बाकी है. 75 फीसदी के करीब काम हो गया है. हमारी कोशिश है कि समय से इसको पूरा कर लिया जाए.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top