नई दिल्ली: भारत के युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रचते हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में चार विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ भारत ने पांचवीं बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया. उनकी गेदंबाजी और बल्लेबाजी बहुत ही शानदार रही. अंडर 19 टीम को बीसीसीआई ने पुरस्कार स्वरूप पैसे देने की घोषणा की है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर गदगद हुए हैं. उन्होंने अब बड़ी बात कही है.
मोदी ने दी बधाई
टीम इंडिया ने पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है. इस जीत के बाद भारतीय टीम को हर तरफ से बधाइयां मिल रहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी भारतीय युवा टीम को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस कहा, ‘अपने युवा क्रिकेटरों पर बहुत गर्व है. भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने पर बहुत बधाई. उन्होंने पूरे टूर्नमेंट के दौरान गजब के धैर्य का परिचय दिया है. उच्चतम स्तर पर यह शानदार प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है.’
Extremely proud of our young cricketers. Congratulations to the Indian team for winning. They have shown great fortitude through the tournament. Their stellar performance at the highest level shows that the future of Indian cricket is in safe and able hands.
— ) February 6, 2022
भारत ने पांचवीं बार जीता खिताब
भारत की अंडर-19 टीम ने यश धुल की कप्तानी में पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया है. यश से पहले भारत ने मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उनमुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था. भारतीय टीम के आगे इंग्लिश टीम टिक ही नहीं पाई. मैच के शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 44.5 ओवरों में 189 रन बनाए, जिसमें जेम्स रेव ने सबसे ज्यादा 95 रनों की पारी खेली. भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए राज बावा ने पांच विकेट और रवि कुमार ने चार विकेट चटकाए.
बीसीसीआई ने किया पुरस्कार का ऐलान
भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के हर खिलाड़ी को बीसीसीआई ने 40 लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं, सहयोगी स्टाफ को 25 लाख रुपये इनाम के तौर पर देगी. भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का नजारा पेश किया. बीच में कप्तान यश धुल सहित कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे, लेकिन टीम ने इस सबसे उबरते हुए पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया था. अंडर 19 वर्ल्ड कप के कई प्लेयर्स पर आईपीएल मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है. अंडर 19 से भारत को युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी मिले हैं.

Council Uproar As Anam Targets Jagan During Stampede Deaths at Tirupati
Vijayawada: The 48th session of the Andhra Pradesh Legislative Council witnessed uproar on Thursday, when endowments minister Anam…