प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जो देश के कई हिस्सों को जोड़ेंगी और यात्रा समय में उल्लेखनीय कमी लाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. वह शुक्रवार शाम को ही वाराणसी पहुंच गए थे. आज वह सुबह 8ः15 बजे यहां से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन अन्य ट्रेनों -लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को भी जनता की सेवा के लिए समर्पित करेंगे. इन नई ट्रेनों से देश के कई हिस्सों को जोड़ने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री इस दौरान बनारस रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों और अधिकारियों से संवाद भी कर सकते हैं. उनके इस कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्मों को सजाया-संवारा गया है. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
इन चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो रूट पर सीधी कनेक्टिविटी देगी और मौजूदा विशेष ट्रेन की तुलना में करीब दो घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी. यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों को जोड़ेगी. दूसरी ट्रेन लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिससे लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ होगा. इसके जरिए रुड़की होते हुए हरिद्वार तक की यात्रा भी आसान हो जाएगी. तीसरी ट्रेन फिरोजपुर–दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो अपने मार्ग पर सबसे तेज़ ट्रेन होगी और यह दिल्ली से बठिंडा और पटियाला जैसे पंजाब के प्रमुख शहरों के बीच संपर्क को मजबूत बनाएगी. चौथी ट्रेन एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस है, जिसके संचालन से इस मार्ग पर यात्रा का समय दो घंटे से अधिक घट जाएगा, जिससे यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा.

