Health

PM Modi Talks About COWIN App Covid Vaccine Millets Cervical Cancer With Microsoft Founder Bill Gates | कोविन ऐप, मिलेट्स और सर्वाइकल कैंसर, जानिए बिल गेट्स से चर्चा के दौरान क्या बोले पीएम मोदी



माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट के साथ बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने हेल्थ और बैलेंस्ड फूड को लेकर काफी कुछ जानकारियां शेयर की. इन मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनहोंने सबसे पहले कोविड वैक्सिनेशन को लेकर डिजिटल सिस्टम पर कहा, “अब आपने देखा होगा कोविड में, दुनिया सर्टिफिकेट नहीं दे पा रही थी, मेरे यहां मुझे वैक्सीन लेना है तो मुझे कोविन ऐप पर जा करके कितने डिस्टेंस पर मिलेगा, कौन सा टाइम स्लॉट मिलेगा, और मेरा सर्टिफिकेट भी मुझे फ्रैक्शन ऑफ सेकेंड में मिल जाता था. 
कोविन ऐप के डिजिटल होने का फायदापीएम मोदी ने आगे कहा, “कोविन मैंने ओपन सोर्स कर दिया था. कोई भी उसका उपयोग कर सकता है. ये मेरा अनुभव है और उसके कारण डिजिटली काफी लाभ हुआ है मेरे देश में और हम शायद जो इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशंस हुए, फर्स्ट और सेंकेंड, हम शायद पीछे रह गए क्योंकि हम गुलाम थे. ये चौथा जो इंडस्ट्रियल रिवॉल्यूशन है, जिसमें डिजिटल एलिमेंट सबसे बड़ा है. और भारत इसमें बहुत कुछ प्राप्त कर लेगा ऐसा मेरा विश्वास है.
इसके जवाब में बिल गेट्स ने कहा, “मुझे लगता है कि मुख्य बात ये है कि डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार समृद्ध होता जा रहा है. अब बहुत से लोग पहचान प्रणाली और डिजिटल पेमेंट सिस्टम के बारे में जानते हैं. और सरकार ने अब तकरीबन सभी सरकारी पेमेंट प्रोग्राम डिजिटाइजेशन कर लिया है.अकेले इससे ही बहुत सारा पैसा बचाया गया और इससे ज्यादा सामान बेस तक पहुंचाया गया है. लेकिन अब जब आप अगल-अलग क्षेत्रों में जा रहे हैं, किसानों के लिए मशवरा, उनके लैंड का रजिस्ट्रेशन बच्चों की शिक्षा और उनके हेल्थ रिकॉर्ड को जोड़ना, एक तरह से दूसरा चरण है. और अभी तीसरे फेज की शुरुआत में हैं जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रगति शीर्ष पर आ जाएगी और वैल्यू को और बेहतर बना देगी 

हेल्थ के लिए बेहतर फूड च्वॉइस जरूरी
बिल गेट्स ने हेल्थ को लेकर कहा, “कंज्यूमर्स को खरीदारी के समय पर्यावरण अनुकूल चयन करने चाहिए, जैसे वो गाड़ी खरीदे या दूसरी चीजें, वो अपने खान-पान के बारे में विचार करें. बेशक वो पूरी तरह वेजिटेरियन न बनें, लेकिन अपने फूड में कम बीफ कम या ज्यादा चिकन और ज्यादा मछली का संतुलित सेवन करें. इन बातों का ध्यान रखकर वो सेहत को बेहतर भी बना सकते हैं, जो उनहें फिट बनाने में मदद करेगा
मिलेट्स के सेवन पर जोर
मोदी ने कहा, इतना ही नहीं, मैं तो कहता हूं कि वेजिटेरियन फूड में भी सुधार जरूरी है, शाकाहारी भोजन में जैसे मिलेट, मैंने युनाइटेड नेशंस के साथ मिलकर मिलेट ईयर मनाया, मिलेट का फायदा ये है कि एक तो बंजर भूमि में मिलेट पैदा होता है. मिनिमत पानी चाहिए, कोई फर्टिलाइजर नहीं चाहिए, और ये सबसे उत्तम प्रकार का फूड है. ये सुपरफूड है. अगर हम मिलेट को प्रमोट करते हैं तो वेजिटेरियन होने के बावजूद भी कुछ चीजें हैं जो ज्यादा नुकसान करने वाली हैं, उसमें भी अगर मिलेट में शिफ्ट करते हैं, तो बहुत फायदा हो सकता है. 
बिल गेट्स ने ओडिशा में खाया मिलेट
बिल गेट्स ने कहा, जब मैं ओडिशा में था तब मुझे पता चला कि बहुत समय पहले मिलेट एक बेहद पॉपुलर फूड था, अब यहां मिलेट सरकार के संयुक्त कार्यक्रम के तहत फिर से लौट रहा है. मैं कुछ ऐसी दुकानों में गया जहां महिलाओं ने पौष्टिक और स्वादिष्ट मिलेट चखाया. मिलेट एक अच्छा संदेश है. 
फाइव स्टार होटल में मिलेट्स के मेन्यू
पीएम मोदी ने कहा, मैंने नोटिस किया है कि मिलेट्स में इतना ज्यादा प्रोडक्शन आना शुरू हो गया. अच्छी-अच्छी कंपनियां मिलेट प्रोडक्शन में आने लगीं, और एक तरह से उसका वैल्यू एडिशन हो गया, और कॉमन लोगों में फैशन हो गया, आप फाइव स्टार में जाइए तो मिलेट्स का मेन्यू अलग देते हैं, नॉर्मल वेजिटेरियन फूड का मेन्यू अलग देते हैं, ज्यादातर लोग मिलेट मेन्यू प्रोवाइड करते हैं और उसके कारण मेरे छोटे किसान की इनकम भी बढ़ गई, और पानी की बहुत बचत हो रही है. तो बहुत बूड़ा फायदा होने लगा है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

Viral Video: चौथे बच्चे पर 21 हजार तो पांचवां बच्चा पैदा करने पर देंगे 31 हजार.. हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी ने किया ऐलान

Last Updated:January 31, 2026, 16:57 ISTवीडियो में पिंकी चौधरी कहते नजर आ रहे हैं कि आज हमारे हिंदू…

authorimg
Uttar PradeshJan 31, 2026

Public Opinion: रोजगार, उद्योगों को बढ़ावा और गोल्ड-सिल्वर रेट हो सस्ते.. चंदौली में हर वर्ग के लोगों को है बजट से उम्मीदें

चदौली: आम बजट 2026 के पेश होने से पहले देशभर की तरह चंदौली जिले में भी लोगों की…

Scroll to Top