हाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशीवासियों को बड़ी सौगात देंगेअपने 6 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगेवाराणसी. अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को काशीवासियों को बड़ी सौगात देंगे. आज अपने 6 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान किसानों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री 13 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा की 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण होगा, उसमे अमूल की बनास डेरी प्रमुख है. बनास डेरी प्लांट के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री कारखियांव में एक जनसभा करेंगे. इस जनसभा में पूर्वांचल के एक लाख से ज्यादा किसान शामिल होंगे. किसानों की मौजूदगी में 13 हज़ार करोड़ रुपए से ज्यादा की 36 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान पीएम बनास डेरी का भ्रमण करेंगे. पूर्वांचल के गीर गाय पालकों से भी संवाद करेंगे. बता दें कि वाराणसी का अमूल बनास डेरी प्लांट 622 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. इस प्लांट से रोज 8 लाख लीटर मिल्क प्रोसेसिंग की क्षमता है. इस प्लांट से करीब 3100 लोगों को रोजगारमिल रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे.   मोदी विश्वविद्यालय से गोवर्धन रविदास मंदिर पहुंचेंगे. वहां वह रविदास जी की भव्य मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
.Tags: Pm narendra modi, UP latest newsFIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 08:12 IST



Source link